ऋषिकेश में दिखा बारिश का असर, त्रिवेणी घाट पर कई फीट मलबा
[ad_1]
गंगा आरती स्थल से मलबा हटाते लोग.
बारिश ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट (Triveni Ghat) को जलमग्न कर दिया था.
उत्तराखंड (Uttarakhand Rain) में आई आफत की बारिश ने काफी तबाही मचाई. बारिश ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट (Triveni Ghat) को जलमग्न कर दिया था, लेकिन अब पानी का जलस्तर सामान्य होने के बाद एक नई समस्या पैदा हो गई है. दरअसल जब पानी का जलस्तर बढ़ा, तो त्रिवेणी घाट पूरी तरह से पानी में डूब गया था. पानी के साथ आया रेता और मलबा घाट पर ही जमा हो गया. जिसके चलते घाट पर गंदगी का अंबार लग गया.
त्रिवेणी घाट पर 4 से 5 फीट तक मलबा जमा हो गया. घाट का आरती स्थल भी मलबे से भर गया. जिसके चलते भव्य रूप से होने वाली आरती भी बाधित हुई. इस समस्या को देखते हुए अब त्रिवेणी घाट से मलबा उठाने का काम शुरू हो गया है. मलबा उठाकर वापस गंगा नदी में डाला जा रहा है. इसके साथ ही घाट में कई जगह पानी ने नुकसान भी किया है.
स्थानीय पार्षद रीना शर्मा ने कहा कि दो दिन की बारिश से घाट पर काफी मलबा आ गया. यह बड़ी हैरानी की बात है. इसे अब साफ करवाया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link