उत्तराखंड

सीएम धामी ने पंजाब सरकार पर किया प्रहार, कहा आप के शासनकाल में बढ़ा नशे का कारोबार

हेमकुंड साहिब की मुश्किल यात्रा जल्द रोप-वे बनने से होगी आसान – सीएम धामी

देहरादून/चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया के सामने मान सम्मान बढ़ा है। यही कारण है कि दुनिया के देशों ने प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कालखंड में हुए कामों से भारत के सामर्थ्य का लोहा माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में सिक्खों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब की मुश्किल यात्रा जल्द रोप-वे बनने से आसान होगी। पंजाब सरकार पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में आप के शासनकाल में नशे का कारोबार बढ़ा है। जनता से किए गए वायदे और कोई भी गारंटी आप ने पूरी नहीं की हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंडीगढ़ के रोपड़ में आनंदपुर साहिब से लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुभाष शर्मा के रोड शो और नामांकन में भाग लिया।

इस दौरान भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह पिछले 25 दिनों से देशभर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं में भारी उत्साह से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हुगली की भीषण गर्मी हो या फिर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश से लेकर दिल्ली, मुंबई तक हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के लिए आगे आ रहा है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से 10 वर्षों के कालखंड में बिना रुके, बिना थके समर्पित भाव से देश की एक अरब 40 करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर दिन-रात काम किया है, उससे यह चुनाव प्रधानमंत्री की तपस्या से जुड़ा होने से लोग लोकतंत्र के महायज्ञ में खुलकर आगे आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार हैं, वहां भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं तेजी से धरातल पर उतरी हैं। जहां सरकारें नहीं हैं, वहां गरीबों, किसानों और विकास योजनाओं से जुड़ा पैसा पहुंचने में बड़ी दिक्कतें हुई हैं। इसके लिए वहां की सरकारें जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब में आप शासनकाल में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। मान सरकार ने कोई भी गारंटी और वायदा पूरा नहीं किया है। मुख्यमंत्री मान जब से मुख्यमंत्री बने हैं, वह पंजाब में कम और दिल्ली तिहाड़ में ज्यादा दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। भारत को विकसित बनाने, भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने, महिलाओं, किसानों, गरीबों और नौजवानों के उत्थान के चुनाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से 2024 तक किए गए ऐतिहासिक कामों और बड़े फैसलों से दुनिया के देशों के सामने अपने सामर्थ्य का लोहा मनवा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सामने भारत का मान, सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली, सोच एवं निर्णयों से आज भारत के प्रति दुनिया का व्यवहार और सोच बदल गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन का आयोजन कर दुनिया को भारत की संस्कृति, सत्कार, सामर्थ्य को दिखाया है। इसका अनुभव मुझे विभिन्न देशों के भ्रमण के दौरान तब हुआ, जब हमें शक्तिशाली देशों में भी सम्मान मिला है। इससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश डिजिटल ट्रांजेक्शन, आर्थिक सुधार, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, खेल, नवाचार, मेक इन इंडिया, कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कश्मीर से 370 हटाने, तीन तलाक, सीएए कानून लाने, बंगाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे देशों में उत्पीड़न सह रहे हिंदुओ को नागरिकता दिलाने, नारी शक्ति वंदन योजना, श्री राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक फैसले हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुरुनानक देव, करतारपुर कॉरिडोर, सिक्खों के प्रमुख पर्वों को प्रकाश पर्व के रूप में मनाने जैसे बड़े काम हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भी सिक्खों के पवित्र तीर्थ नानकमत्ता, रीठा साहिब के विकास पर काम चल रहा है। प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के दर्शन बुजुर्ग, असहाय एवं सभी श्रद्धालु आसानी से कर सकें, इसके लिए रोपवे का शिलान्यास होने के बाद तेजी से काम चल रहा है। इससे हेमकुंड साहिब की कठिन यात्रा कई दिनों में नहीं बल्कि घण्टों में आसानी से होगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का नारा नहीं बल्कि विकसित भारत का संकल्प है। उन्होंने कहा कि 4 जून को जो परिणाम आएंगे, वह ऐतिहासिक होंगे।

5 thoughts on “सीएम धामी ने पंजाब सरकार पर किया प्रहार, कहा आप के शासनकाल में बढ़ा नशे का कारोबार

  • You really make it seem so easy together with your presentation but I find this
    matter to be actually one thing that I believe I’d by no means understand.

    It seems too complicated and very wide for me. I’m looking forward to your next post, I will try to get the cling of it!
    Escape rooms hub

    Reply
  • I was examining some of your blog posts on this website and
    I conceive this web site is real informative! Continue posting.!

    Reply
  • After I originally left a comment I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I get 4 emails with the exact same comment. Is there a means you are able to remove me from that service? Thank you.

    Reply
  • I need to to thank you for this wonderful read!! I certainly enjoyed every little bit of it. I have you book marked to check out new things you post…

    Reply
  • Hi, I believe your web site might be having browser compatibility issues. When I take a look at your web site in Safari, it looks fine however, if opening in Internet Explorer, it has some overlapping issues. I simply wanted to provide you with a quick heads up! Aside from that, fantastic blog!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *