उत्तराखंड

VIDEO : देहरादून में बादल फटने से तबाही, घरों में घुसा पानी व मलबा, पुल और सड़कें ध्वस्त

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी में देर रात हुई तूफानी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. कई फंसे हुए लोगों को SDRF ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. वास्तव में मंगलवार को दिन भर देहरादून में बादल बरसते रहे लेकिन रात को आईटी पार्क से एसडीआरएफ को फोन आया कि तेज बारिश से नदी में बढ़ा पानी घरों में घुसने लगा था. जिस पर एसडीआरएफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में भी पानी घुसने से एसजीआरएस की टीम ने 12 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला और उनको उनके घरों तक छोड़ा.

देहरादून में मंगलवार देर रात और बुधवार की अलसुबह तक हुई तेज़ बारिश से पथरिया पुल धंस गया. बाढ़ जैसे हालात के चलते प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है. नदी के तेज़ बहाव से पुल में कई जगह दरारें आई हैं. इसके अलावा, बादल फटने जैसी भारी बारिश से कई जगह नुकसान की खबरें हैं. देहरादून में भारी बारिश से कहां किस तरह के नुकसान और हालात की खबर है, विस्तार से जानिए.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड का सप्लीमेंट्री बजट : थर्ड वेव के लिए 600 करोड़, केदारनाथ-बद्रीनाथ के लिए 15 करोड़

कहां हैं कैसे हालात?
विजय कॉलोनी में पथरिया पीर इलाके में बारिश से नुकसान की खबरें हैं. संतला देवी मंदिर के पास खाबड़वाला में भी भारी नुकसान होने की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं. कई घरों में पानी और मलबा घुसने और कुछ इलाकों में सड़कों के टूटने के समाचारों से लोग दहशत में हैं. दून में मयूरी चौक, अम्बेडकर नगर, साभावाला, द्रोण पूरी के इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं और इन इलाकों के लोग खासे परेशान हैं. नगर निगम, SDRF और पुलिस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं और फिलहाल शहर में हल्की बूंदाबादी का दौर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : Uttarakhand News : युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, रास्ता जाम, पत्नी पर हत्या का आरोप

7 ज़िलों में आज अलर्ट
उत्तराखंड के 7 ज़िलों में तेज़ बारिश का ऑरेंज अलर्ट बुधवार को जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी ज़िलों को हिदायतें भेजी हैं और राहत व बचाव टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूएस नगर में गरज के साथ तेज़ बारिश के आसार बताए गए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *