Uttarakhand Rain: नैनीताल में फंसे हजारों पर्यटक, सड़कें बंद, प्रशासन कर रहा खाने-पीने की व्यवस्था
[ad_1]
नैनीताल में प्रशासन लगातार सड़कों पर से मलबा हटवाने का काम करवा रहा है.
Uttarakhand Weather: 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर आया पहाड़ाें से मलबा, नैनी झील का पानी आया सड़कों पर, झील से छोड़ा गया 18 इंच पानी.
नैनीताल. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने आफत ला दी है. नैनीताल में हजारों पर्यटक फंस गए हैं. बारिश के चलते सड़कों पर पहाड़ाें से मलबा आ जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं. प्रशासन लगातार पर्यटकों से वापस अपने होटल लौटने की अपील कर रहा है. सड़कों पर वाहनों के चलते जाम लग गया है और लोग भूखे प्यासे कई घंटों से रास्तों पर अटके हैं. लोगों के फंसने के बाद अब प्रशासन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था करने में लगा है. जिले में 9 मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं और लगातार सड़कों पर पानी बढ़ता जा रहा है.
नैनीताल आने वाली लगभग सभी सड़कों पर मलबा आ गया है. बारापत्थर पर मलबा आने से कालाढुंगी मोटर मार्ग बंद है तो भवाली नैनीताल रोड भी बंद है. वहीं नैनीताल हल्द्वानी रोड पर बार बार मलबा आ रहा है.
इन रास्तों पर न जाने की अपील
रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड पर नालों से पानी आने से रास्ता पूरी तरह से बंद है.
वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालबा आ जाने से रास्ता बंद.
खैरना के पास मलबा आ जाने से रास्ता बंद.
विनायक पदमपुर भीमताल में रास्ता पूरी तरह से बंद.
राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नाले उफान में होने के कारण रास्ता बंद.
कॉर्बेट रामनगर के पास मलबे ने रास्ता बंद किया.
विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास रास्ता बंद.
मालरोड पर झील का पानी
तेज बारिश के बाद नैनीझील पर भी चादर चल गई है और झील का पानी नयना देवी मंदिर और माल रोड पर आ गया है. हालांकि सिंचाई विभाग ने झील के गेट खोलकर बलियानाले में पानी को छोड़ दिया है. नैनीताल सिचाई विभाग के अनुसार 18 इंच पानी छोड़ा गया है जिसमें झील से लगभर 10 हजार लीटर पर सेकेंड पानी को छोड़ा जा रहा है. अगर बारिश और तेज होती है तो पानी को और अधिक मात्रा में छोड़ा जाएगा.
होस्टल का बरामदा टूटा
तेज बारिश का असर कुमाउं विश्वविघालय के केपी होस्टल पर भी पड़ा है. यहां मिट्टी के कट जाने के कारण बरामदा टूट गया है जिससे होस्टल की इमारत को खतरा है. इसको देखते हुए छात्रों से होस्टल खाली करवा लिया गया है और उन्हें दूसरे होस्टल में शिफ्ट किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
louis vuitton outlet qc367,fake bags online,louis vuitton outlet fx589
Replica Sneakers ti059
discountshoesmart,Fake Shoes vx802
discountshoesmart fz877
Replica Sneakers for women,Fake Shoes dm391
replica bags ib645,replica bags,fake bags nr688
luxury tastic jk652,https://www.fakebagstore.ru,luxurytastic fc247
Reps Shoes gs405
Replica Sneakers for women,Reps Shoes tk304
replica designer uc832,replica bags,fake designer bags
ot551
replica designer it171,replica bags,replica
bags online rd398