उत्तराखंड

Uttarakhand Budget 2021: गैरसैंण में 1 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, विधायकों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ मिलेगी एंट्री

[ad_1]

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का यह पहला सत्र होगा.

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का यह पहला सत्र होगा.

Uttarakhand Budget 2021: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) में 1 मार्च को बजट 2021 पेश किया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार करीब 59 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है. जबकि बजट सत्र को लेकर खास तैयारियां की गई हैं.

गैरसैंण. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद गैरसैंण (Gairsain) में ये विधानसभा का पहला सत्र होगा. सरकार इस सत्र में साल 2021-22 का बजट (Uttarakhand Budget 2021) पेश करेगी. इसके लिए गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में तैयार होने लगी है. बज सत्र 1 से 10 मार्च तक चलेगा. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) ने अधिकारियों के साथ बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की और तय किया गया कि कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन इसमें ढील देना ठीक नहीं. इसलिए सत्र में आने वाले हर एक विधानसभा सदस्य से लेकर कर्मचारी तक को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि सत्र में जाने से पहले विधायक देहरादून में विधानसभा भवन में या फिर श्रीनगर या अपने जिला मुख्यालयों में आरटीपीसीआर टेस्ट करा सकते है. यही नहीं, लोगों ने कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं, उनको इससे छूट रहेगी. जबकि दर्शक दीर्घा में भी एंट्री बैन रहेगी.

कोविड को देखते हुए बजट सत्र में मीडिया को भी लिमिटेड पास जारी करने की योजना है. जबकि पास जारी होने के बाद भी मीडिया कर्मी सीधे सदन की कार्यवाही नहीं देख पाएंगे. इसके लिए केवल दो न्यूज़ एजेंसियों को अधिकृत किया गया है.

बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
बहरहाल, चुनावी वर्ष के इस अंतिम बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार भी हैं. यही कारण है कि चंद दिनों में ही विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 593 सवाल मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि सरकार करीब 59 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है. बता दें कि बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा राज्‍य के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी पुलिस नीरू गर्ग, सचिव स्वास्थ्य पीके पांडे, सचिव आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव बीएस मनराल, आईजी ए पी अंशुमान, डीजी स्वास्थ्य अमिता उत्प्रेती, अपर सचिव प्रशासन प्रताप सिंह शाह, उत्तराखंड विधान सभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल सहित शासन एवं विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे.






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *