उत्तराखंड

पहाड़ी वनस्पति घी च्यूरा और प्लास्टिक की बोतलों से युवाओं ने बनाए ईको फ्रेंडली दिए

[ad_1]

पिथौरागढ़. जिले की हरेला सोसायटी (Harela Society) ने बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से अनोखा प्रयोग किया है. पिथौरागढ़ (Pithoragarh) की हरेला सोसायटी से जुड़े युवाओं ने पर्यावरण के लिए खतरनाक हो चुकी बोतलों में एक से बढ़ कर एक वनस्पति घी के दीए बनाएं हैं. ये दीए पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद (Eco Friendly Diya) हैं. पहाड़ की लोककला ऐपण से सजे दिए भले ही आम लग रहे हों, लेकिन ये कई मायनों में खास हैं. असल में हरेला सोसायटी से जुड़े युवाओं ने इन्हें पर्यावरण के लिए खतरनाक हो चुकी प्लास्टिक की बोतलों में बनाया है. युवाओं ने जगह-जगह बिखरी प्लास्टिक की बोतलों को सजा कर इन्हें सुंदर दीयों में बदल दिया है. यही नहीं दीयों में वैक्स की जगह च्यूरे का इस्तेमाल किया गया है.

च्यूरा पहाड़ में होने वाला वनस्पति घी है. सोसायटी के सदस्य संजू शर्मा ने बताया उनकी टीम अक्सर जंगलों में सफाई अभियान चलाती है. इस दौरान उन्हें प्लास्टिक की कई खाली बोतलें मिलती थीं, जिन्हें जलाना पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक हो सकता था. ऐसे में उनकी टीम ने इनकी मदद से ईको फ्रेंडली दीए बनाने की योजना बनाई, जो सफल हो रही है.

8 से 10 घंटे तक लगातार जलते हैं च्यूरे के बने दीए
च्यूरे से बने होने के कारण ये दीए पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं. इनके जलने पर किसी तरह का कार्बन नहीं निकलता है. च्यूरे से बना दीया 8 से 10 घंटों तक लगातार जल सकता है. यह बात और है कि इसकी कीमत आम दीयों के मुकाबले कुछ ज्यादा है. यही वजह है कि मीडिल क्लास में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. पूरी तरह स्थानीय उत्पादों से बने होने के कारण लोगों को भी इसका फायदा मिल रहा है.

खदीददार नीलाम्बर पुनेड़ा का मानना है कि इन दीयों का इस्तेमाल करने से, जहां पर्यावरण संरक्षित रहेगा, वहीं स्थानीय उत्पादों को भी बाजार मिल सकेगा. ईको फ्रेंडली दीयों को बनाने से युवाओं के एक वर्ग को सीजनल रोजगार भी मिल रहा है. युवा ऐसे दीए बनाकर समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि बेकार पड़ी चीजों का सही इस्तेमाल कैसे हो सकता है. यही नहीं पर्यावरण को बचाने में भी इनकी गंभीरता दिख रही है, जिसकी दरकार आज के दौर में सबसे अधिक है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *