सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो हुआ था वायरल, क्या विभाग की चूक से सड़क पर आया पानी?
[ad_1]
नैनीताल में पानी के तेज बहाव के बीच नैनीताल-भवाली रोड पर लोगों को रेस्क्यू करते हुए सेना के जवानों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. एक-दूसरे का हाथ पकड़े जवान लोगों को बचाने में जुटे थे. आखिर सड़क पर पानी का इतना तेज बहाव कैसे हुआ, इसको लेकर अब सिंचाई विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. दरअसल 17 अक्टूबर की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था और बारिश शुरू हो गई थी. झील का स्तर बरसात के मौसम में ही काफी ऊपर था. इसके बावजूद पानी की निकासी 17 तारीख की शाम को की गई, जिस वजह से लगातार झील का स्तर बारिश के पानी से बढ़ता गया और सारा पानी ओवरफ्लो होकर बाजार की तरफ आ गया, जिससे कई लोगों को नुकसान पहुंचा.
तल्लीताल व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव पूरन मेहरा का कहना है कि 1993 में भी काफी बारिश हुई थी. इसके साथ ही 2010 और 2013 में भी भयंकर बारिश आई थी. तब झील के पानी को निकासी गेट से बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन इस बार केवल 2 ऑटोमैटिक निकासी गेट होने से पानी अधिक मात्रा में बाहर नहीं निकल पाया, जिस वजह से सारा पानी माल रोड सहित नैनीताल-भवाली रोड पर आ गया और इस जगह पर व्यापारियों और अन्य लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा.
इन आरोपों पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने कहा कि इस बार बारिश काफी ज्यादा हुई. बरसात की इंटेंसिटी काफी ज्यादा थी, जिस वजह से विभाग को रिस्पॉन्स टाइम कम मिला. पुराने लगाए हुए गेट पर ही झील से ज्यादा पानी की निकासी निर्भर है लेकिन बारिश अधिक होने से उन गेटों से पानी की उतनी ही निकासी हो सकी, जितनी उनकी क्षमता है. जिस वजह से पानी माल रोड पर आ गया.
केएस चौहान ने आगे कहा कि भविष्य में ऐसी आपदा से बचने के लिए पानी के इमरजेंसी एग्जिट गेट बनाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे ज्यादा पानी होने से ज्यादा निकासी की जा सकेगी और इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link