बेटे की बहु को भतीजे के साथ रंगरलियां मनाते देख ससुर के उड़े होश, मारपीट कर उतारा मौत के घाट
गोरखपुर। एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आ रही है, ससुर ने बेटे की बहू को भतीजे के साथ जब आपत्तिजनक स्थिति में रंगरलियां मनाते हुए देखा तो उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ससुर ने उन दोनों की हरकत का विरोध किया, तब उसके भतीजे ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर उनकी बुरी तरह से पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे ससुर की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मृतक ससुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पत्नी की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना बेलीपार थाना क्षेत्र स्थित गांव की है। जहां कि रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर के वक्त जब उसका पति सिवान की तरफ गया था तो उसने बहू को एक सुनसान मकान में जाते हुए देख लिया। थोड़ी देर बाद उसके पीछे-पीछे भाई का लड़का भी उसी मकान के अंदर चला गया। जब दोनों रंगरलियां मनाने में व्यस्त हो गए तब ससुर ने अंदर जा कर देखा कि उसकी बहू भतीजे की बाहों में आपत्तिजनक हालातो में पड़ी हुई थी।
बताया जा रहा है कि ससुर के देख लेने पर भतीजे ने अपने ताऊ के ऊपर हमला बोल दिया और उन्हें पटककर उनसे मारपीट करने लगा। ससुर किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचे और समूचे घटनाक्रम को परिवार के अन्य सदस्यों को बताने लगे कि तभी भतीजा अपने माता-पिता के साथ उनके घर में घुस आया और अपने ताऊ के ऊपर सबने मिलकर हमला कर दिया दिया, और बताया कि घटना के बाद उसका पति जमीन पर गिर गया था। गांव से ही डॉक्टर बुलाया गया जहां उसने उसके पति को मृतक घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा बताया गया की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।