Uttarakhand Glacier Accident : सुंदरढूंगा से SDRF ने आखिरकार पांचों शव निकाले, लापता गाइड की तलाश जारी
[ad_1]
uttarakhand News : बागेश्वर ज़िले के ग्लेशियर रूट पर गायब हुए लोगों में से 5 के मारे जाने की बात पिछले करीब चार दिनों से कही जा चुकी थी, जिसके चलते यहां सर्च अभियान (Searching Operation) चल रहा था. कल भी यहां से शवों को निकालने की कवायद की जा रही थी, लेकिन आज सुबह सर्चिंग हो सकी, तो एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव निकाले. इससे पहले एसडीआरएफ की सुस्त गति से खफा हुए पूर्व विधायक ने 40 बचावकर्मियों की अपनी एक निजी टीम बनाकर भेज दी थी, जिसे प्रशासन ने आगे नहीं जाने दिया था. जानिए तमाम डिटेल्स.
[ad_2]
Source link