ऋषिकेश को जाम से मिलेगी निजात, चंद्रभागा पुल के नीचे बन रही अस्थायी पार्किंग
[ad_1]
इस पार्किंग में 200 से 300 वाहन खड़े किए जा सकते हैं.
चंद्रभागा पुल के नीचे करीब 200 से 300 वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है.
त्योहारी सीजन में ऋषिकेश बाजार में लगने वाले जाम का पुलिस और नगर निगम ने अस्थायी समाधान निकाल लिया है. चंद्रभागा पुल के नीचे करीब 200 से 300 वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है. पुलिस प्रशासन के अनुसार, दीवाली (Diwali 2021) से पहले पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे बाजार में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. पार्किंग की जानकारी देने के लिए बाजार क्षेत्र में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.
ऋषिकेश में स्थायी पार्किंग नहीं है. त्योहार के समय बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार आते हैं. इस दौरान गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से पार्क किया जाता है, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे और बाजार की सड़कों में भारी जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. जिसको देखते हुए पुलिस और नगर निगम ने इस बार चंद्रभागा नदी वाली खाली पड़ी जगह में पार्किंग बनाने का फैसला किया है. (न्यूज 18 लोकल के लिए मयंक ध्यानी की रिपोर्ट)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link