उत्तराखंड

उत्तराखंड आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे राहुल गांधी- बीजेपी 

देहरादून। भाजपा ने नेताओं के दौरे को बाधित करने के कांग्रेसी आरोपों को सिरे खारिज करते हुए , हार की बहानेबाजी करार दिया है । स्वतंत्र चुनाव आयोग है, लेकिन हार नजर देखकर प्रशासन, आयोग, ईवीएम पर आरोप लगाना उनकी आदत में शुमार है । राहुल एवं अन्य उनके बड़े नेता बखूबी जानते हैं कि सभा में जनता आएगी नहीं और कुछ आएंगे भी तो उनके पास कहने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं।

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा, कांग्रेस एवं विपक्ष की आदत हो गई है कि वह जहां जीत जाते हैं वहां लोकतंत्र स्वतंत्र होता है और जहां वे हार जाते हैं वहां पर उनकी नजर में ईवीएम, चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन सभी गड़बड़ी करते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ यहां नजर आ रहा है जब वे कहते हैं, उनके नेताओं के दौरों को प्रभावित किया जा रहा है । और झूठे से यदि उन्हें ऐसी कुछ भी संभावनाएं दिखाई देती हैं तो वह चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जबकि हाल फिलहाल में तो उनकी पार्टी का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया है। और स्थानीय नेता भी सक्रिय नहीं है फिर ऐसे झूठे आरोप कांग्रेस क्यों लगा रहे हैं।

उन्होंने कटाक्ष किया, सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता लगातार जनता से दूरी बनाए हुए हैं। उनके बड़े नेता राहुल गांधी बार-बार वादा करने के बाद भी उत्तराखंड आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। क्योंकि वे भी जानते हैं कि उनकी सभा में जनता आने वाली नहीं है और कुछ लोग आ भी गए तो उनके पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। जनता और स्वयं अब उनके कार्यकर्ता भी बखूबी जान चुके हैं कि वे आदतन आरोप लगाकर भागने की रणनीति का शिकार हैं । लिहाजा कांग्रेस को ऐसे रटे रटाए झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगाने वाली राजनीति से बचना चाहिए और सकारात्मक मुद्दों के साथ जनता के बीच चुनाव में जाना चाहिए।

4 thoughts on “उत्तराखंड आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे राहुल गांधी- बीजेपी 

  • I’m extremely pleased to find this web site. I need to to thank you for your time for this fantastic read!! I definitely savored every little bit of it and I have you book marked to check out new things on your website.

    Reply
  • Aw, this was an incredibly nice post. Spending some time and actual effort to create a really good article… but what can I say… I procrastinate a whole lot and don’t manage to get nearly anything done.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *