आज शाम चार बजे सचिवालय में होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, कर्मचारियों के विशेष भत्ते समेत कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे सचिवालय में होगी। बैठक में उपनल कर्मचारियों के विशेष भत्ते में संशोधन, रोपवे निर्माण, पर्यटन विभाग से संबंधित नियमावली, शहरी विकास, आवास समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
सचिवालय में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निवेश और अवस्थापना, नीति आयोग की तर्ज पर थिंक टैंक सेतु लाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा अंतोदय और प्राथमिक परिवारों को 50 प्रतिशत अनुदान पर एक किलो नमक और दो किलो चीनी देने के अलावा शिक्षा, गृह विभाग, कृषि, चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी पदों की नियमावली में संशोधन समेत अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।