ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान, सैकड़ों लोगों ने लगवाई वैक्सीन
[ad_1]
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ऋषिकेश वे श्यामपुर के एक फॉर्म में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस कैंप में हरिपुर कला से लेकर ऋषिकेश तक के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. इस दौरान करीब 350 लोगों को टीका लगाया गया.
वैक्सीनेशन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या आ रही थी कि कई लोग किसी ना किसी कारणवश वैक्सीन नहीं लगा पा रहे थे. इसका समाधान करने के लिए हरिद्वार लोकसभा से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की पहल पर ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया.
वैक्सीनेशन से पहले लोगों को कई माध्यमों से इस टीकाकरण की जानकारी दी गई. यही वजह रही कि सुबह 8 बजे से ही लोग कैंप में पहुंचने शुरू हो गए थे. जिसके बाद ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय से मेडिकल टीम ने करीब 11 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू किया, जो शाम करीब चार बजे तक चला. इस दौरान अलग-अलग उम्र के करीब 350 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. कैंप में कोविशील्ड की पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई गईं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link