खेल

आईपीएल 2024 के 59वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस होगी आमने- सामने 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी दोनों टीमे 

अहमदाबाद। आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ है। गुजरात की टीम को अपने आखिरी मैच में आरसीबी से हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर आखिरी पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। सीएसके ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था। अब दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। आइए जानते हैं अहमदाबाद की पिच बॉलर्स या बैटर्स किसके हक में होगी?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से कनेक्ट करती है और बैटर्स को शॉट लगाने काफी आसान रहता है। हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस मैदान पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं। साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 32 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली 14 टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली 18 टीम ने जीत दर्ज की। पहली पारी का औसत 171 का रहा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साल 2023 में सबसे उच्चतम स्कोर गुजरात बनाम मुंबई के मैच में बना था। उस वक्त 233/3 का स्कोर बना। वहीं, मौजूदा सीजन में सबसे कम टोटल 89/10 रहा, जो गुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बना।

इन स्टैट्स से यह पता चला है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बैटर्स को खूब फायदा होता है, जबकि पहली पारी का औसत 192 रन रहा। मौजूदा आईपीएल सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक मैच जीता, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते।

5 thoughts on “आईपीएल 2024 के 59वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस होगी आमने- सामने 

  • Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s truly informative.

    I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate if you
    continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing.
    Cheers! Najlepsze escape roomy

    Reply
  • Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis. It’s always exciting to read articles from other authors and practice a little something from their sites.

    Reply
  • I blog quite often and I really thank you for your information. This article has truly peaked my interest. I am going to book mark your site and keep checking for new details about once per week. I subscribed to your Feed as well.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *