Char Dham Yatra : बद्रीनाथ, केदारनाथ में फिर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, धामों में कपाट बंद होने की ये हैं तैयारियां
[ad_1]
चार धाम यात्रा मुश्किल मौसम (Char Dham Weather) और बाधित रास्तों के बावजूद पूरे उत्साह से जारी है. बद्रीनाथ में तो जनजीवन अस्त व्यस्त तक हो जाने की नौबत आ गई है. केदारनाथ में भी सोमवार को बर्फ (Kedarnath Snowfall) गिरी है, चमोली से लेकर पिथौरागढ़ की घाटियों तक बर्फबारी (Snowfall in Pithoragarh) से किस तरह मुश्किलों के हालात बने हुए हैं, जानिए. ये भी जानिए कि कपाट बंद होने से पहले धामों में अंतिम दिन को लेकर किस तरह उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री (Gangotri & Yamunotri) में उत्सव डोलियों से लेकर अन्नकूट के आयोजन के लिए तमाम इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
[ad_2]
Source link