उत्तराखंड

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते उत्तराखंड में सभी सरकारी दफ्तर 28 अप्रैल तक बंद

[ad_1]

उत्तरखंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)

उत्तरखंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)

कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य में सरकारी ऑफिस को 28 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा, अफसरों और कर्मचारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने और मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने को कहा गया है

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोविड 19 (Covid 19) के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य में सरकारी ऑफिस (Government Office) को 28 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा, अफसरों और कर्मचारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने और मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने को कहा गया है.

वहीं, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 5,084 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान यहां 81 लोगों की कोविड 19 से मौत हुई है. राजधानी देहरादून में 1736, नैनीताल में 958, हरिद्वार में 592, ऊधमसिंहनगर में 378, पौड़ी में 301, चंपावत में 321 केस. उत्तरकाशी में 215, टिहरी में 190 और पिथौरागढ़ में 123 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

वहीं, चौबीस घंटे के दौरान उपचार से कोरोना से 1,466 मरीज रिकवर हुए हैं.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *