VIDEO: मसूरी में झरने में नहाने के लिए बिना मास्क के जुटी भीड़, उड़ीं नियमों की धज्जियां
[ad_1]
मसूरी. उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल और पहाड़ों की रानी मंसूरी में गर्मी से निजात पाने के लिए मैदानी इलाकों से पहुंच रहे पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं, मसूरी भी हजारों की संख्या में लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. गाड़ियों की कतारें लगी हैं और वहां के होटल फुल हो चुके हैं. मैदानी इलाकों लोग पहाड़ों का रूख तो कर रहे हैं, लेकिन मसूरी पहुंचकर वह कोरोना और उसके प्रोटोकाल भूल गए हैं. ऐसे तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
मंसूरी का ऐसा ही एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video on social media) हो रहा है. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग एक झरने के नीचे नहाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस भीड़ को कोरोना का जरा खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. भीड़ में मौजूद किसी एक व्यक्ति ने भी मास्क नहीं पहना है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है.
[ad_2]
Source link