उत्तराखंड

38वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी करेगा उत्तराखंड, ऐसे तैयार हो रहे मैदान और खिलाड़ी

[ad_1]

पुलकित शुक्ला
हरिद्वार. 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में अगले साल प्रस्तावित है. राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और घुड़सवारी के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं. नेशनल गेम्स के आयोजन को देखते हुए स्थानीय खिलाड़ियों में भी उत्साह है. छत्तीसगढ़ में 37वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने के बाद अब अगले साल उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने हैं, जिनके लिए सरकार की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

हरिद्वार के रोशनाबाद में करीब 30 करोड़ की लागत से मैदान तैयार हो रहे हैं. हॉकी स्टेडियम में टर्फ बिछाई जा चुकी है. कुश्ती का हॉल भी बनकर तैयार है. नवनिर्मित हॉकी स्टेडियम में करीब 2000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. ज़िला क्रीड़ा अधिकारी एसके डोभाल बताते हैं कि नेशनल गेम्स के लिए तैयारी तेज़ी से की जा रही है. नेशनल खेलों का उत्तराखंड में आयोजन होना सभी खेल प्रेमियों के लिए बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की मंत्री के पति के खिलाफ वारंट पर कांग्रेस के तेवर, टम्टा ने मांगा रेखा आर्य का इस्तीफा

स्थानीय खिलाड़ियों के सपनों को लगे पंख
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के मैदान तैयार होने से स्थानीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. इसी क्षेत्र की रहने वाली हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के ओलंपिक में हैट्रिक लगाने के बाद स्थानीय खिलाड़ी भी ओलंपिक में खेलने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि हरिद्वार ज़िले का रोशनाबाद स्टेडियम वही मैदान है, जहां इंडियन हॉकी प्लेयर और हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया ने खेलना शुरू किया था.

uttarakhand news, uttarakhand stadium, national games of india, indian sportsman, india in olympics, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड स्टेडियम, भारत के राष्ट्रीय खेल

ह​रिद्वार में नवनिर्मित स्टेडियम में 2000 दर्शक हॉकी मैच देख सकेंगे.

अब युवा खिलाड़ियों को उम्मीद है कि अगर उन्हें सभी संसाधन उपलब्ध होंगे, तो वे भी वंदना की तरह ओलंपिक तक का सफर तय करेंगे. जूनियर हॉकी प्लेयर मुस्कान और चांदनी का कहना है कि नेशनल खेलों की तैयारी के चलते यहां के स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन सभी का स्थानीय खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *