उत्तराखंड

Uttarakhand School Exam 2021: बोर्ड परीक्षाओं के साथ होगी 9वीं व 11वीं की परीक्षा, जानें डिटेल

[ad_1]

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के साथ होगी 9वीं व 11वीं की परीक्षा.

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के साथ होगी 9वीं व 11वीं की परीक्षा.

उत्तराखंड में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के साथ होगी. यह निर्णय शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 19, 2021, 8:57 PM IST

उत्तराखंड में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षा के साथ होगी. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

जल्द ही जारी होगा शासनादेश
बैठक में कोरोना गाइडलाइन के तहत परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा के संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी किए जाएंगे.

इस बार सीबीएसई पैर्टन पर होंगी बोर्ड परीक्षाएंशिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई के पैटर्न पर कराई जाएंगी, जिससे कि पाठ्यक्रम पूरा हो सकें. वहीं पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 5 प्रतिशत तक गिरा है. इस पर भी इस बार बोर्ड का जोर है.

बनाए गए हैं 1347 परीक्षा केंद्र
विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 1,48,828 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1,23,485 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनसें सबसे कम परीक्षार्थी 8,255 चंपावत जिले से हैं. वहीं सबसे अधिक परीक्षार्थी 44,143 हरिद्वार के शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 
Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में जल्द होगी 50 हजार पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल

CISF Recruitment 2021: सीआईएसएफ में सिपाही, एसआई और अन्य पदों पर 2000 भर्तियां, जानें डिटेल

इन जिलों में बनाए गए हैं इतने परीक्षा केंद्र
सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 166 और सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में 40 बनाए गए हैं. वहीं स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत राज्य में 43 परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं. वहीं पिथौरागढ़ में 94, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 56, नैनीताल में 119, उधमसिंहनगर में 105, हरिद्वार में 109, देहरादून में 133, पौड़ी में 166, चमोली में 112, रुद्रप्रयाग में 70, उत्तरकाशी में 64, टिहरी में 151 केंद्र बनाए गए हैं.



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/




[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *