Uttarakhand News : कॉलेजों में एक सितंबर से होंगे एडमिशन, शिक्षा मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले
[ad_1]
बैठक में कोविड नियमों का पालन करते हुए मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अगस्त में खोलने की इजाजत देने का भी फैसला लिया गया. इसके अलावा, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस एवं रेडक्रास सोसाइटी की इकाइयां स्थापित करने के लिए कुलपतियों को निर्देशित किया गया.
ब्लॉक स्तर पर खुलेगी लाइब्रेरी
कुलपतियों को विश्वविद्यालयों में जागरूता अभियान के अंतर्गत घटते हुए लिंगानुपात पर सेमिनार आयोजित करने, नमामि गंगे परियोजना के तहत 3-डी पेंटिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने, जल जीवन मिशन के तहत विज्ञान प्रयोगशाला प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये. ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने हेतु नेशनल लाइब्रेरी कोलकता के सहयोग से सेमीनार आयोजित करने हेतु विश्वविद्यालयों को कहा गया. कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत अक्टूबर माह में सभी राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसके भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
SBI New Vacancies: SBI की 6100 पदों पर भर्ती के लिए 26 जुलाई अंतिम तारीख, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Naukri : भारतीय डाक और एनपीसीआईएल में 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link