उत्तराखंड

उत्तराखंड के MLA राम सिंह कैड़ा BJP में शामिल, कहा ‘राजनीति करता हूं, तो चुनाव लड़ूंगा’

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तराखंड की सियासत के लिए बड़ी खबर दिल्ली से आई जब भीमतला के निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले कुछ हफ्तों में कैड़ा उत्तराखंड के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा जॉइन की है. कैड़ा के शामिल होने पर भाजपा ने कहा कि विधायक के तौर पर कैड़ा की परफॉर्मेंस अच्छी थी. वे अपनी बात दृढ़ता से रखते थे और कांग्रेस के लोग इससे असहज होते थे. उनके आने से पार्टी मज़बूत होगी. कैड़ा पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कैड़ा ने बीजेपी जॉइन की.

भाजपा नेताओं ने इस तरह किया स्वागत
कैड़ा के भाजपा की सदस्यता लेने के मौके पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कल संविधानिक पद पर पीएम मोदी के दो दशक पूरे हुए. उन्होंने देश का विकास किया और इससे प्रभावित होकर रामसिंह कैड़ा बीजेपी में आ रहे हैं. मैं उनका विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत करती हूं.’ वहीं, उत्तराखंड से भाजपा के सांसद अनिल बलूनी ने कहा, ‘उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड लहर चल रही है और पिछले एक महीने में 3 विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं.’

ये भी पढ़ें : जब PM मोदी ने कंधे पर हाथ रखकर पूछा, ‘हरक सिंह जी, कैसी चल रही है हनक?’

uttarakhand news, uttarakhand politics, defection politics, bjp mla, bjp politics, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड की राजनीति, दलबदल राजनीति, भाजपा विधायक

रामसिंह कैड़ा के बीजेपी जॉइन करने के संबंध में एएनआई का ट्वीट.

वहीं, भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘उत्तराखंड के निर्माण में अटल जी का सपना था. आज मोदी जी और पुष्कर धामी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास हो रहा है, उससे लोग मान रहे हैं कि उत्तराखंड का विकास बीजेपी ही कर सकती है.’

ये भी पढ़ें : Char Dham Yatra में रौनक : यात्री बढ़े, सुविधाएं भी, केदारनाथ में PM ड्रीम प्रोजेक्ट की गुफाएं भी तैयार

‘राजनीति करता हूं तो चुनाव लड़ूंगा ही’
बीजेपी में शामिल होते समय कैड़ा ने कहा कि बीजेपी देश के लिए काम करती है. ‘मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा. मैं कसम खाता हूं कि बीजेपी के लिए काम करूंगा.’ बीजेपी में शामिल होने के बाद रामसिंह कैड़ा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘राजनति करता हूं, तो चुनाव भी लड़ूंगा.’ कैड़ा ने यह भी कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए और पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *