Uttarakhand Development : सारे विधायक ‘विकास’ में पिछड़े, अपनी विधानसभा में सबसे कम विकास करने वाले मंत्री CM धामी!
[ad_1]
Uttarakhand MLAs : उत्तराखंड में 70 चुने हुए और 1 नामित कुल 71 में से कोई विधायक अपने क्षेत्र के लिए मिलने वाली विकास निधि (MLALAD) को पूरा इस्तेमाल नहीं कर सका. 2017 से सितंबर 2021 के लिए मिली इस विधायक निधि से जुड़े आंकड़े उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के ग्रामीण विकास विभाग ने तब जारी किए जब काशीपुर के एक एक्टिविस्ट (RTI Activist) नदीमुद्दीन ने आरटीआई में इसका ब्योरा पूछा. कुल कुल 1256.50 करोड़ की विकास निधि आवंटित थी, जो सभी विधायकों ने मिलकर 77% ही खर्च की. इसमें भी मंत्रियों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछड़ गए. मंत्रियों के साथ ही विकास से जुड़े और दिलचस्प फैक्ट्स जानिए.
[ad_2]
Source link