उत्तराखंड

Uttarakhand: देहरादून पुलिस का बड़ा एक्शन, किडनैपर्स के चंगुल से ऐसे बचाया 13 साल का मासूम

[ad_1]

देहरादून. राजधानी देहरादून ( Dehradun) में थाना पटेल नगर क्षेत्र इलाके के मुस्लिम कॉलोनी में 13 साल के बच्चे के अपहरण (Kidnapping) मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पुलिस ने फिरौती की रकम के साथ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. दरअसल, रविवार को पटेलनगर थाने को एक सूचना मिली. सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम महूमद आबिद बताया और कहा कि उनको एक कॉल आया है और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने उनका 13 साल का बेटा महमूद अली को किडनैप कर दिया है, जो फिलहाल सुरक्षित है. और उसकी सुरक्षा के लिए 2 लाख रुपये देने होंगे.

नही तो उसके बच्चे की हत्या कर देंगे, साथ ही ये भी कहा कि किडनैपिंग की सूचना पुलिस या फिर किसी को दी तो बच्चे से हाथ धोना पड़ सकता है. जिसके बाद पिता आबिद ने पूरे इलाके बच्चे की तलाश की लेकिन उनका बच्चा कहीं मिल नहीं रहा है. पिता ने पुलिस को ये भी कहा कि वो एक ऑटो चलाता है. उसके पास अभी 2 लाख रुपये नहीं हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई छानबीन में जुट गई.
मामला 13 साल के बच्चे का था तो पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लिया और तुरंत ही रणनीति बनाई और एसओजी सहित 5 टीमो का गठन किया.

Dehradun: सचिवालय और विधानसभा में नौकरी के नाम पर 65 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार, दो फरार

जिसमें एसओजी की टीम मोबाइल लोकेशन और नंबर को ट्रेस करने में जुटी तो एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की ओर अन्य दो टीमो ने देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में मोर्चा संभाला और बच्चे की तलाश में जुटी. पुलिस की रणनीति के अनुसार पुलिस ने किडनैपर्स के कहे अनुसार एक बैग में डेढ़ लाख रुपये रख कर किडनैपर्स के दिये हुए पते जो कि लक्ष्मण सिद्द मन्दिर के जंगल के इलाके का था जहां फ़िरौती की रकम भेजने की बात कही थी.

ऐसे दबोचे गए किडनैपर्स
पुलिस ने जंगल के उस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया जहां किडनैपर्स ने पैसे छोड़ने की बात कही. जैसे ही एक किडनैपर्स ने बैग उठाया पुलिस ने उसे घेर कर दबोच किया. लेकिन मौके से एक किडनैपर्स बाइक में फरार हो गया. वहीं पकड़े गये किडनैपर्स मुमताज ने बताया कि बच्चा प्रेमनगर स्थित टी गार्डन में खड़ी गाड़ी में सुरक्षित है. जिसके साथ दूसरा किडनैपर अबरार मौजूद है. आरोपी मुमताज की निशानदेही पर पुलिस ने वैगनआर गाड़ी में बच्चे के साथ मौजूद आरोपी अबरार को भी अरेस्ट किया. और बच्चे को उसके घर मे सकुशल भेजा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *