Uttarakhand Budget 2021: गैरसैंण में 1 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, विधायकों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ मिलेगी एंट्री
[ad_1]
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का यह पहला सत्र होगा.
Uttarakhand Budget 2021: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) में 1 मार्च को बजट 2021 पेश किया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार करीब 59 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है. जबकि बजट सत्र को लेकर खास तैयारियां की गई हैं.
कोविड को देखते हुए बजट सत्र में मीडिया को भी लिमिटेड पास जारी करने की योजना है. जबकि पास जारी होने के बाद भी मीडिया कर्मी सीधे सदन की कार्यवाही नहीं देख पाएंगे. इसके लिए केवल दो न्यूज़ एजेंसियों को अधिकृत किया गया है.
बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
बहरहाल, चुनावी वर्ष के इस अंतिम बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार भी हैं. यही कारण है कि चंद दिनों में ही विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 593 सवाल मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि सरकार करीब 59 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है. बता दें कि बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा राज्य के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी पुलिस नीरू गर्ग, सचिव स्वास्थ्य पीके पांडे, सचिव आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव बीएस मनराल, आईजी ए पी अंशुमान, डीजी स्वास्थ्य अमिता उत्प्रेती, अपर सचिव प्रशासन प्रताप सिंह शाह, उत्तराखंड विधान सभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल सहित शासन एवं विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे.
[ad_2]
Source link