Uttarakhand Board Exam 2021: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं तक नहीं होगी कोई हड़ताल, जानें डिटेल
[ad_1]
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं तक नहीं होगी कोई हड़ताल शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश .
उत्तराखंड में बोर्ड और स्कूली परीक्षाओं तक कोई हड़ताल नहीं होगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किए हैं, जो तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू कर दिया गया है.
कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा बोर्ड के साथ
राज्य में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षा के साथ होगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम की अध्यक्षता में सचिवालय में शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया था.
इस बार सीबीएसई पैर्टन पर होंगी बोर्ड परीक्षाएंशिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई के पैटर्न पर कराई जाएंगी, जिससे कि पाठ्यक्रम पूरा हो सकें. वहीं पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 5 प्रतिशत तक गिरा है. इस पर भी इस बार बोर्ड का जोर है.
जारी हो चुकी है बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट
दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से लेकर 22 मई 2021 तक होंगी. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 166 और सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में 40 बनाए गए हैं. वहीं स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत राज्य में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें –
Bihar Board 10th Result 2021 date: जानिए कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट
BSEB Bihar Board Result 2021 Date: 25 मार्च तक जारी हो सकता है इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम, टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू
वहीं पिथौरागढ़ में 94, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 56, नैनीताल में 119, उधमसिंह नगर में 105, हरिद्वार में 109, देहरादून में 133, पौड़ी में 166, चमोली में 112, रुद्रप्रयाग में 70, उत्तरकाशी में 64, टिहरी में 151 केंद्र बनाए गए हैं.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
[ad_2]
Source link