Uttarakhand: मंत्री रेखा आर्य के पति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, क्या है 31 साल पुराना केस?
[ad_1]
हल्द्वानी. उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके पति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी हत्या के एक मामले में पिछले 31 सालों से आरोपी हैं. उत्तर-प्रदेश की बरेली के अपर सत्र न्यायाधीध की अदालत ने मंत्री के पति की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानटी वारंट जारी कर दिया है. हालांकि पप्पू गिरधारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फिलहाल कोर्ट में खुद के बीमार होने की जानकारी दी है.
उत्तराखंड की महिला, बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध और मत्स्य पालन मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का विवादों से पुराना नाता रहा है. कई प्रॉपर्टी विवादों में उनका नाम सामने आता रहा है. साथ ही अपनी एक और पत्नी को किडनी दिलाने के लिए अपने नौकर की किडनी धोखे से निकालने का भी आरोप लग चुका है.
चुनावों से पहले विपक्ष को मिल सकता है बड़ा मुद्दा
अगर मंत्री रेखा आर्या के पति की गिरफ्तारी होती है तो विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल सकता है. विशेषकर विपक्षी कांग्रेस इसे मुद्दा बना सकती है. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
खासा चर्चित रहा था जैन दंपत्ति हत्याकांड
साल 1990 में बरेली के सिविल लाइंस इलाके में हुए हत्याकांड की काफी चर्चा रही थी, क्योंकि इस दौरान दोनों पति-पत्नी को बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया था. इस हत्याकांड में नरेश जैन और उनकी पत्नी पुष्पा जैन संपत्ति विवाद के चलते कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ ही चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में निचली अदालत ने रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी समेत कुल 11 लोगों पर आरोप तय किए हैं. जो लंबे समय से अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
These characteristics suggest that some of them were hypercapnic, but the authors did not report the arterial blood gases despite measuring them buy priligy in usa
priligy cost It is also available as a generic
He covers video games, comic books, new media and technology get cytotec no prescription