उत्तराखंड

Uttarakhand: भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत चुने गए नए CM, नए नाम ने चौंकाया

[ad_1]

देहरादून. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज यानी बुधवार को उत्तराखंड के नए सीएम (Uttarakhand new cm name) के चेहरे का ऐलान हो गया है. देहरादून में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर सहमति बन गई है. पार्टी के देहरादून स्थित मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बीजेपी के विधायक, सांसद हिस्सा लिया. बैठक में विधायक दल के नेता के चेहरे पर चर्चा हुई. केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा इस बैठक में शामिल रहे. इसमें सांसदों विधायकों की राय ली गई. नए नाम को अब केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.

तीरथ सिंह रावत के नाम पर कोई चर्चा नहींं थी

तीरथ सिंह रावत का नाम चौंकाने वाला रहा, क्योंकि इनके नाम पर कोई चर्चा नहींं थी. सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम के आगे मुहर लग गई है. इससे पहले राज्य में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. इनमें धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा था. तीरथ सिंह रावत पौढ़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज और राज्य मंत्री धन सिंह रावत के नाम पर चर्चा हो रही है. विधायकों से इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यवेक्षक राय ले रहे हैं. जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.

मुंह खोलने को तैयार नहीं बैठक में पहुंचे नेता 

विधानमंडल दल की बैठक में पहुंचे अधिकतर विधायक अपनी पसंद के बारे में बताने को तैयार नहीं. सभी नेता और विधायक केंद्रीय नेतृत्व के अंतिम निर्णय की बात कर रहे हैं. मंत्री यशपाल आर्य से जब न्यूज18 संवाददाता ने उनकी राय पूछी तो उन्होंने दो टूक कहा उन्हें कुछ नहीं पता. केंद्रीय नेतृत्व जो करेगा वो फैसला सबको मंजूर होगा.

बैठक में सबसे पहले पहुंचे ये नेता 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्या, निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा,  विधायक बिशन सिंह चुफाल, पूरन फर्तयाल, महेंद्र भट्ट, पुष्कर धामी, यतीश्वरानंद, नवीन दुम्का सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट सबसे पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचने वाले नेताओं में रहे.

अंदर बैठक बाहर जुटे समर्थक 

बीजेपी कार्यालय में भीतर सांसद, विधायक बैठक कर रहे हैं और बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा है. सभी समर्थकों को इंतजार है कि उनका अपना नेता प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *