उत्तराखंड

UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की 500 से अधिक वैकेंसी, देखें डिटेल

[ad_1]

हल्द्वानी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने लेखपाल और पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 513 पद रिक्त हैं. जिसमें से 366 पद पटवारी और 147 पद  लेखपाल के हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होकर 05 अगस्त 2021 तक चलेगी. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

Uttarakhand, Lekhpal, Village accountant, Recruitment uksssc,ukssc,hssc si syllabus, lekhpal salary,uksssc recruitment 2021, www.sssc.uk.gov.in, patwari in english patwari salary,lekhpal meaning in english uttarakhand patwari syllabus, uksssc recruitment,uttarakhand patwari recruitment, uttarakhand government jobs, uttarakhand adhinasth seva chayan ayog, uksssc new vacancy 2021, uttarakhand jobs

उत्तराखंड में पटवारी की भर्तियां

नोटिफिकेशन के अनुसार पटवारी और अकाउंटेंट पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को एक घंटे में सात किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.7 किलोमीटर दौड़ना होगा. वहीं अकाउंटेंट पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को एक घंटे में नै किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ना होगा.

इसके साथ शारीरिक मापदंड भी तय किया गया है. पटवारी पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य है. हालांकि पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को अधिकतम लंबाई में पांच सेंटीमीटर की छूट मिलेगी. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना चाहिए. इसमें अभ्यर्थी के सीने में पांच सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य है. पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को इसमें भी छूट मिलेगी. महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किग्रा कम से कम होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ- 22 जून 2021 से

आवेदन की लास्ट डेट- 05 अगस्त 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 07 अगस्त 2021

फिजिकल टेस्ट/लिखित परीक्षा – नवंबर 2021 में

वैकेंसी का विवरण-

पटवारी- 366 पद

लेखपाल- 147 पद

सैलरी-

पटवारी- 29,200 -92,300 रुपये प्रति माह

लेखपाल- 29,200 से 92,300 रुपये प्रति माह

शैक्षिक योग्यता-

पटवारी और लेखपाल पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा- पटवारी पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष और अकाउंटेंट पद के लिए 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें

UP Police SI Recruitment 2021: क्या फिर शुरू होगी यूपी पुलिस एसआई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

Sarkari Naukri 2021: हरियाणा पुलिस में एसआई की बंपर भर्तियां, महिला अभ्यर्थी भी कर सकती हैं आवेदन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *