उत्तराखंड का रहस्यमयी मंदिर, दिन में 3 बार रूप बदलती है मां धारी देवी की मूर्ति!
[ad_1]
देवभूमि उत्तराखंड में वैसे तो कई मंदिर और तीर्थस्थल मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे रहस्यमयी मंदिर भी यहां मौजूद हैं, जो भक्तों के लिए आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों को हैरान करते हैं. आज हम एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं, मां काली का रूप मानी जानी वाली धारी देवी की, जिनका मंदिर श्रीनगर गढ़वाल से 14 किलोमीटर दूर कलियासौड़ के नजदीक है.
दरअसल इस मंदिर में मौजूद धारी देवी की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है. मूर्ति सुबह एक कन्या की तरह दिखती है, दोपहर में युवती और शाम को एक वृद्ध महिला की तरह नजर आती है. माना जाता है कि यहां मौजूद मां धारी उत्तराखंड के चारधामों की रक्षा करती हैं.
कुछ लोगों का यह भी मानना है कि 2013 में केदारनाथ में आई प्रलय धारी देवी के प्रकोप का ही नतीजा थी. श्रीनगर में हाइडिल-पॉवर प्रोजेक्ट के लिए देवी मां की प्रतिमा 16 जून, 2013 को जैसे ही हटाई गई, उसके कुछ घंटे बाद ही केदारनाथ में तबाही का मंजर आया था.
बता दें कि वर्तमान में मां काली स्वरूप धारी देवी की प्रतिमा को उसी स्थान पर अपलिफ्ट कर अलकनंदा नदी पर देवी मां का नया मंदिर बनाया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link