पाईन्स ITI का शानदार इतिहास, 1955 से युवाओं को सिखा रहा काबिलियत के गुर
[ad_1]
नैनीताल के पाईन्स स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की अपनी खास पहचान है. यह संस्थान समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है. यहां गरीब वर्ग के युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है. ITI के प्रिंसिपल राजेश राजपूत ने बताया कि संस्थान की स्थापना गंगा दत्त पांडे ने साल 1955 में की थी. उस समय वह ही यहां के प्रधानाध्यापक थे. ITI से पहले यहां गांधी विद्या निकेतन स्कूल हुआ करता था. इस स्कूल की स्थापना 1947 में गंगा पांडे ने ही की थी.
कुछ समय बाद उन्होंने यह 30 एकड़ में फैली जमीन हरिजन समाज कल्याण को सौंप दी. राजेश बताते हैं कि संस्थान में फिटर ट्रेड, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनो ट्रेड और सिलाई-कढ़ाई की पढ़ाई कराई जाती है, जिसमें मोटर मैकेनिक ट्रेड को महिंद्रा एन महिंद्रा कंपनी के साथ जोड़ा गया है. छात्रों की ट्रेनिंग के लिए अब यहां नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है.
बताते चलें कि उत्तराखंड गठन से पहले उत्तर प्रदेश में केवल तीन आईटीआई थे, जो लखनऊ, गोरखपुर और नैनीताल में मौजूद थे. उत्तराखंड बनने के बाद समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले तीन आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें एक पाईन्स नैनीताल में स्थित है, दूसरा बागेश्वर और तीसरा मालधन चौड़ में है.
एक समय ऐसा भी था, जब नैनीताल के पाईन्स स्थित आईटीआई में काफी दूर-दूर से लोग ट्रेनिंग लेने आते थे. यहां 15 दिनों का कैंप लगता था, जिसमें छात्रों को मेथड ऑफ टीचिंग और टेक्निकल प्रैक्टिकल कराया जाता था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link