River Ganges – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Sun, 05 Sep 2021 15:13:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png River Ganges – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 नोएडा से ऋषिकेश घूमने गए IT कंपनी के मैनेजर और सेंटर प्रमुख गंगा में डूबे, ऐसे हुआ हादसा https://indiatimes24x7.com/the-companys-manager-and-center-head-went-from-noida-to-rishikesh-to-visit-rishikesh-such-an-accident-happened-in-the-ganges/ https://indiatimes24x7.com/the-companys-manager-and-center-head-went-from-noida-to-rishikesh-to-visit-rishikesh-such-an-accident-happened-in-the-ganges/#respond Sun, 05 Sep 2021 13:36:56 +0000 https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%8f%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%8f-it-%e0%a4%95/

[ad_1]

देहरादून. ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने आए नोएडा के दो पर्यटक रविवार को गंगा नदी में डूब गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह मुनि की रेती क्षेत्र के रामझूला (Ramjhula) में हुई इस घटना के बाद जल पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें उनकी तलाश के लिए बचाव एवं राहत अभियान चला रही हैं. उनका हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम के प्रभारी कवींद्र सजवाण (kavindra sajwan) ने बताया कि नोएडा की एक एंड्राइड एप बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक समूह शनिवार को ऋषिकेश घूमने आया था. रविवार सुबह ये लोग रामझूला में दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए थे. इसी दौरान इनमें शामिल कंपनी का सेंटर प्रमुख राहुल सिंह (33) पानी में हाथ धोने के लिए उतरा जहां उसके पैरों के नीचे की रेत अचानक धंस गई. इससे वह अपना संतुलन खो बैठा और गंगा में बहने लगा.

ऐसे में वहां मौजूद कंपनी का प्रबंधक भानुमूर्ति (33) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा लेकिन वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया.  कुछ दूर जाने के बाद दोनों गंगा के पानी में गायब हो गए.  सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया. राफ्ट के साथ टीम कई किलोमीटर दूर तक तलाश करने गई लेकिन अब तक लापता व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
वहीं, बीते दिनों दिल्ली में तीन किशोर लड़कों की यमुना नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया था कि करावल नगर के समीर (16 वर्ष), पंकज (15 वर्ष) और सुमित (15 वर्ष) स्नान करने के दौरान नदी में डूब गये. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों ने नदी से तीनों किशोरों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गय,  लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(इनपुट- भाषा)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/the-companys-manager-and-center-head-went-from-noida-to-rishikesh-to-visit-rishikesh-such-an-accident-happened-in-the-ganges/feed/ 0