Indian Railways – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Wed, 25 Aug 2021 07:56:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png Indian Railways – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 Indian Railways: उत्तराखंड से यूपी, मध्य प्रदेश जाने वाली इन ट्रेनों की यहां समाप्त होंगी सेवाएं, जानिए इसकी वजह https://indiatimes24x7.com/indian-railways-the-services-of-these-trains-going-from-uttarakhand-to-up-madhya-pradesh-will-end-here/ https://indiatimes24x7.com/indian-railways-the-services-of-these-trains-going-from-uttarakhand-to-up-madhya-pradesh-will-end-here/#respond Wed, 25 Aug 2021 07:17:18 +0000 https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af/

[ad_1]

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेल यात्रियों को सूचित किया गया है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों की सेवाएं 2 सितंबर ने प्रभावित रहेंगी. इन 2 जोड़ी ट्रेनों का अपरिहार्य कारणों की वजह से शार्ट टर्मिनेशन /शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा. इससे संबंधित आदेश नवंबर माह तक लागू रहेंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन और टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं की रेल सेवा प्रभावित रहेगी. इन ट्रेनों का निम्न प्रकार से शेड्यूल जारी किया गया है:-

-टनकपुर से 03 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन चोपन तक चलायी जायेगी. यह गाड़ी चोपन से सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: नालंदा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, राजगीर-तिलैया रेलखंड बंद

-सिंगरौली से 04 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन चोपन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी सिंगरौली से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी.

-टनकपुर से 02 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन चोपन तक चलायी जायेगी‌. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

-शक्तिनगर से 03 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन चोपन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी शक्तिनगर से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/indian-railways-the-services-of-these-trains-going-from-uttarakhand-to-up-madhya-pradesh-will-end-here/feed/ 0
Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, टनकपुर से सिंगरौली और शक्तिनगर के लिये फिर शुरू हो रहीं स्पेशल ट्रेनें https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d/ https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d/#respond Mon, 19 Jul 2021 05:48:44 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=2901

[ad_1]

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर  05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन एंव 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे एवं चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

इसके अलावा 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे एवं अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 28 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन अनपरा से 16.14 बजे, चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d/feed/ 0
खुशखबरी: अब काठगोदाम से जम्मू और कानपुर के लिए चलेगी गरीब रथ, जानें टाइमिंग https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/#respond Sun, 04 Jul 2021 01:17:19 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=2571

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड से कानपुर और जम्मू (Kanpur And Jammu) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के रेल यात्रियों को अब काठगोदाम से कानपुर और काठगोदाम (Kathgodam) से जम्मू के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी. जिससे इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेलवे काठगोदाम से कानपुर और काठगोदाम से जम्मू के बीच वीकली ट्रेनें (Weekly Trains) चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें कोरोना में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे को बंद करनी पड़ी थीं.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से काठगोदाम के बीच गरीब रथ (04690) वीकली स्पेशल ट्रेन को  11 जुलाई, 2021 से चलाने का फैसला लिया है. जबकि काठगोदाम से ये ट्रेन 13 जुलाई को जम्मू के लिए रवाना होगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. जम्मूतवी-काठगोदाम (04690 ​) गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 11 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी.

कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी

वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से   21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी.

 कानपुर के लिए चलेगा ये गरीब रथ

काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल ( 05312 ) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से सप्ताह में हर सोमवार को और कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम (05311) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई, 2021 से हर मंगलवार को चलायी जाएगी. 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीब रथ स्पेशल वीकली ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक हर सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 19.27 बजे, लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे, बरेली से 22.53 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे तथा लखनऊ जं. से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी.

 वापसी यात्रा में 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल वीकली ट्रेन​ 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक हर मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. से 08.05 बजे, शाहजहाँपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/feed/ 0
Indian Railways: जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच पटरी पर दौड़ेगी गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/ https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/#respond Sat, 03 Jul 2021 05:24:27 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=2719

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों के लिए 11 जुलाई से जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच गरीबरथ (Garib Rath) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है. दोनों दिशाओं में ये ट्रेन अगले आदेशों तक संचालित की जाएगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार तथा 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: नार्दन रेलवे इन राज्यों के लिये फिर चलाने जा रहा है 46 स्पेशल ट्रेनें, चैक करें पूरी लिस्ट

प्रवक्ता के मुताबिक 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: जयपुर-दिल्ली के बीच चलेगी डबलडेकर स्पेशल ट्रेन, 35 ट्रेनों को भी मिली हरी झंडी, देखें पूरी लिस्ट 

वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से  21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी.

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/indian-railways-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/feed/ 0
रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड-यूपी के लिए सप्ताह में 3 दिन चलेगी ये अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b/#respond Tue, 29 Jun 2021 04:44:19 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=2479

[ad_1]

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रामनगर-आगरा फोर्ट के बीच अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Unreserved Special Express Train) चलाने का फैसला किया गया है. ट्रेन संख्या 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में संचालित होगी. यह ट्रेन (Train) सप्ताह में 3 दिन संचालित की जाएगी. यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन काशीपुर  से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.43 बजे, लालकुंआ से 21.47 बजे, पंतनगर से 22.05 बजे, किच्छा से  22.17 बजे, बहेड़ी से 22.37 बजे, देवरनियां से 22.53 बजे, भोजीपुरा से 23.07 बजे, इज्जतनगर से 23.25 बजे, बरेली सिटी से 23.43 बजे, बरेली से 23.58 बजे, दूसरे दिन बदायूं से 00.40 बजे, ऊझानी से 00.58 बजे, सोरों से 01.28 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दराराव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.57 बजे, मथुरा कैण्ट से 04.00 बजे, मथुरा जं. से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 20.56 बजे, अछनेरा जंक्शन से 21.40 बजे, मथुरा जं. से 22.50 बजे, मथुरा कैण्ट से 23.05 बजे, हाथरस सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन सिकन्दराराव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.05 बजे, सोरों से 01.24 बजे, ऊझानी से 01.52 बजे, बदायूं से 02.05 बजे, बरेली से 03.05 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, इज्जतनगर से 03.35 बजे, भोजीपुरा से 03.50 बजे, देवरनियां से 04.04 बजे, बहेड़ी से 04.20 बजे, किच्छा से 04.38 बजे, पंतनगर से 04.51 बजे, लालकुंआ से 05.20 बजे, बाजपुर से 06.10 बजे तथा काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर रामनगर 07.20 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कुल 12 कोच लगेंगे. पूर्व में 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल ट्रेन आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाई जाती थी. लेकिन अब इस ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने का फैसला किया गया है.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b/feed/ 0
उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रेलवे ने निरस्त की, देखें पूरी लिस्ट https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%88/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%88/#respond Thu, 29 Apr 2021 15:41:53 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=1715

[ad_1]

हल्द्वानी. रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए उत्तराखंड से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को कैैंसिल करने का फैसला लिया है. इनमें से कुछ ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई शहरों को उत्तराखंड से जोड़ती हैं. कुछ ट्रेन राजधानी दिल्ली और राज्य की राजधानी देहरादून को जोड़ती हैं. रेलवे की दलील है कि ट्रेनों को चलाने के लिए यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं है. लिहाजा 30 अप्रैल से इन ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त किया जा रहा है. ये ट्रेनें की गई निरस्त – 05043 लखनऊ जं.-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 01 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.- 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 02092 काठागोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.
– 05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआँ विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05353 मुरादाबाद-काशीपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05354 काशीपुर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05333 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05334 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. – 05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%88/feed/ 0
EXCLUSIVE: तीरथ सरकार की रेलवे से अपील- 11 से 14 अप्रैल तक उत्तराखंड के लिए न चलाएं ट्रेन https://indiatimes24x7.com/exclusive-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa/ https://indiatimes24x7.com/exclusive-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa/#respond Wed, 07 Apr 2021 07:54:26 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=1367

[ad_1]

उत्‍तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से यह कदम उठाया है.

उत्‍तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से यह कदम उठाया है.

उत्तराखंड सरकार ( Uttarakhand Government) ने हरिद्वार महाकुंभ(Haridwar Mahakumbh 2021) को देखते हुए भारतीय रेलवे से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक उत्तराखंड के लिए कोई ट्रेन न चलाने का आग्रह किया है.

देहरादून. कोरोना वायरस के चलते बेकाबू हुए संक्रमण को लेकर पूरा देश हलकान है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकारें भी तरह-तरह के उपाय कर रही हैं. इसी बीच उत्‍तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश की तीरथ सिंह रावत की सरकार ( Uttarakhand Government) ने इंडियन रेलवे से विशेष आग्रह किया है. प्रदेश सरकार ने रेलवे से 11 से 14 अप्रैल तक उत्‍तराखंड के लिए ट्रेन न चलाने की अपील की है. प्रदेश सरकार ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण और महाकुंभ को लेकर यह आग्रह किया है. फिलहाल दिल्‍ली से उत्‍तराखंड के हरिद्वार के लिए कुल 21 ट्रेनें चल रही हैं. इनसे बड़ी तादाद में लोग प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे कुंभ की वजह से 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar Railway Station) पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज को रद्द करने का ऐलान कर चुका है. 12 से 14 अप्रैल के बीच कुंभ में शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा. कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को हो चुका है. दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या और सोमवती अमावस्या के दिन होगा. इसके साथ ही 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर शाही स्नान होगा. महाकुंभ की हिंदुओं में गहरी आस्था है. इसी को लेकर शाही स्नान के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

बहरहाल, मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने हरिद्वार महाकुंभ दौरे के दौरान कहा कि यह महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा. इस महाकुंभ के लिए देश और दुनिया की श्रद्धालु खुले दिल से आमंत्रित हैं. कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर सकते हैं. इस दौरान सीएम तीरथ ने गंगा सभा द्वारा आयोजित महाकुंभ आरती में भी हिस्सा लिया था.

कुंभ को उसकी परंपरा के अनुसार रखेंगे व्यापक: रावतयही नहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ को उसकी परंपरा के अनुसार ही व्यापक रखा जाएगा. इसके आयोजन में सरकार पूरी तैयारी कर रही है. कुंभ के बड़े स्नानों के मौके पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के ऊपर आसमान से फूलों की वर्षा की जाएगी. इसके लिए विशेष हेलीकाप्टर लगाए जाएंगे. महाकुंभ भव्यता के साथ होगा. किसी भी श्रद्धालु को यहां आने पर कोई भी असुविधा नहीं होगी. इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.







[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/exclusive-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa/feed/ 0
पूर्णागिरि जनशताब्दी को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, बोले-उत्तराखंड में 4200 करोड़ से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई लाइन का हो रहा निर्माण https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b/#respond Fri, 26 Feb 2021 13:46:45 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=689

[ad_1]

नई दिल्ली/टनकपुर. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता को टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की सौगात दी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से यह मांग थी जो आज पूरी हो गई है.

इस ट्रेन के संचालन से जहां मां पूर्णागिरी के दर्शन हेतु जाने के लिए एक सुगम साधन उपलब्ध हो गया है. वहीं इस गाड़ी के चलने से उत्तराखंड की जनता को दिल्ली जाने के लिए एक सुगम यात्रा सुविधा भी उपलब्ध हो गई है. साथ ही इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड को लेकर रेलवे के कई अहम प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 4200 करोड़ रूपये की लागत से ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (125.09 किमी.) नई लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. वहीं, हरिद्वार-लक्सर खंड (27 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. उत्तराखंड में आधारभूत रेल संरचना को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2014-19 में प्रति वर्ष औसत 672 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया, जो कि वर्ष 2009-14 तक के प्रति वर्ष औसत बजट आवंटन 187 करोड़ रूपये की तुलना में 259 प्रतिशत अधिक हैै.

वर्ष 2019-20 में उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं एवं संरक्षा कार्यों के लिये 903 करोड़ आवंटित किया गया जो कि वर्ष 2009-14 तक के औसत प्रति वर्ष बजट आवंटन 187 करोड़ से 383 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2020-21 के बजट में उत्तराखंड में रेल प्रोजेक्ट्स  एवं संरक्षा कार्याें हेतु 1780 करोड़ रूपये आवंटित किया गया जो वर्ष 2009-14 तक के औसत प्रतिवर्ष बजट आवंटन 187 करोड़ रूपये से 852 प्रतिशत अधिक है.

इससे आगे बढ़कर वर्ष 2021-22 हेतु 4432 करोड़ का आवंटन किया गया है जो कि वर्ष 2009-2014 तक औसत प्रतिवर्ष आवंटन 187 करोड़ की तुलना में 22 गुना से भी अधिक है. उत्तराखंड में चल रही रेल परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तराखंड विकास के नये क्षितिज पर पहुँचेगा.

गोयल ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2017 में पीलीभीत-टनकपुर खंड का गेज कन्वर्जन पूरा कर टनकपुर रेलवे स्टेशन को ब्राॅड गेज लाइन से जोड़ा गया.

दिल्ली से पीलीभीत तक का खंड विद्युतीकृत है तथा पीलीभीत से टनकपुर (62 किमी.) तक का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. रेल संरक्षा आयुक्त (Rail Safety Commissioner) के निरीक्षण के उपरान्त टनकपुर से दिल्ली तक सीधे विद्युत इंजन से गाड़ी चलायी जा सकेगी.

कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ उपस्थित थे. टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी के अलावा विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक पुष्कर सिंह धामी तथा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, रेलवे बोर्ड से सदस्य ओ.एण्ड बी.डी. पुर्णेन्दु मिश्रा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि 27 फरवरी, 2021 से 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विषेष गाड़ी टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुँचेगी तथा 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08 एवं वातानुकूलित चेयरकार के 02 कोचों कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे. अग्रवाल ने कहा कि टनकपुर स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत ने आभार जताया और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, इज्जतनगर नीतू ने कार्यक्रम का संचालन किया.



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b/feed/ 0
Good News: उत्तराखंड-दिल्ली के बीच रेलवे चलाने जा रहा 2 नई जनशाताब्दी ट्रेन, जानिए रूट https://indiatimes24x7.com/good-news-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a/ https://indiatimes24x7.com/good-news-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a/#respond Wed, 24 Feb 2021 18:44:51 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=659

[ad_1]

दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.

दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.

अगले 10 दिनों के भीतर भारतीय रेलवे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच दो नई ट्रेंने चलाने जा रहा है. टनकपुर और कोटद्वार से चलने वाली इन ट्रेनों से दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले उत्तराखंड के लोगों को सुविधा मिलेगी.

हल्द्वानी. उत्तराखंड और देश की राजधानी दिल्ली के बीच ट्रेन के जरिये और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रेलवे नए कदम उठाने जा रहा है. रेलवे गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए प्रदेश से दो नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. अगले 10 दिनों के भीतर दोनोंं ट्रेनेंं चलने लगेंगी. टनकपुर और कोटद्वार से चलने वाली इन ट्रेनों से दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले उत्तराखंड के लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कोटद्वार वाली ट्रेन से जिम कॉर्बेट और गढ़वाल स्थित चार धाम की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. टनकपुर वाली ट्रेन से मां पूर्णागिरी के पवित्र धाम में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे. साथ ही नेपाल के नागरिकों को भी ट्रेन का फायदा मिलेगा.

सासंद अनिल बलूनी की पहल का असर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी लंबे समय से इन दोनों ट्रेनों के लिए प्रयास कर रहे थे. बलूनी ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे. रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्वीट में भी स्वीकार किया। सांसद अनिल बलूनी के मुताबिक दोनों ट्रेनों के चलने से उत्तराखंड के पर्यटन को अच्छा लाभ मिलेगा. गढ़वाल जाने वाले पर्यटक दिल्ली से सीधे सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ले सकते हैं. कुमाऊं के पिथौरागढ़, टनकपुर, चंपावत के लोगों के लिए टनकपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस सुविधाजनक रहेगी. बलूनी के मुताबिक पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 26 फरवरी से शुरू हो जाएगी. सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस 3 मार्च से चलेगी.






[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/good-news-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a/feed/ 0