Diwali 2021 – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Wed, 03 Nov 2021 15:03:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png Diwali 2021 – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 Bhai Dooj 2021 Vastu Tips: भाई दूज तिलक और दिवाली पूजा के समय काम आ सकते हैं ये वास्तु टिप्स https://indiatimes24x7.com/bhai-dooj-2021-vastu-tips-these-vastu-tips-can-be-useful-at-the-time-of-bhai-dooj-tilak-and-diwali-puja/ https://indiatimes24x7.com/bhai-dooj-2021-vastu-tips-these-vastu-tips-can-be-useful-at-the-time-of-bhai-dooj-tilak-and-diwali-puja/#respond Wed, 03 Nov 2021 13:07:18 +0000 https://indiatimes24x7.com/bhai-dooj-2021-vastu-tips-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80/

[ad_1]

Bhai Dooj 2021 Vastu Tips: दिवाली (Diwali) के पांच दिवसीय त्योहार के तहत भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है, जिसका बेहद ख़ास महत्व है. इस बार भाई दूज का त्योहार 6 नवम्बर को शनिवार के दिन मनाया जायेगा. मान्यता के अनुसार भाई दूज के दिन भाई बहन के घर जाकर उनसे तिलक करवाकर, अगर बहन के हाथ का बना भोजन करते हैं, तो इससे भाई-बहन को जीवन भर यम का भय नहीं रहता है. इस दिन बहनें भाई के घर आने पर उनका आदर सत्कार करके माथे पर तिलक करती हैं और भोजन करवाकर उनके दीर्घायु  होने की कामना करती हैं. ऐसे में बहनें हर संभव कोशिश करती हैं कि उनकी पूजा सफल हो और इसका पूरा फल भाई-बहन दोनों को मिल सके. ऐसे में अगर कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) को भी फॉलो कर लिया जाये, तो ये भाई-बहन के लिए और भी शुभ हो सकता है. आइये जानते हैं कि भाई दूज पूजा के दौरान आपको कौन से वास्तु टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

भाई दूज वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में दिशा का काफी महत्व है. इसलिए भाई दूज के दिन आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जब बहनें अपने भाई को तिलक लगाएं तो  भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक दिशा की ओर होना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इस समय बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो.

ये भी पढ़ें: भाई को तिलक करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इसके साथ ही आप अगर जमीन पर चौक लगाकर, वहां बैठकर तिलक पूजा को संपन्न करेंगी तो ये और भी शुभ होगा. वास्तु टिप्स के अनुसार इस दिन भाई-बहन को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि तिलक के समय भाई-बहन चमड़े का पर्स या कोई सामान इस्तेमाल न करें.

दिवाली पूजा वास्तु टिप्स

दिवाली पूजा के समय भी आपको कुछ वास्तु टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा स्थल के लिए सबसे उत्तम स्थान ईशान कोण यानी उत्तर व पूर्व का समागम स्थल है, इसलिए इसी दिशा में पूजा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस भाई दूज पर कैरी करें ये ट्रेडिशनल ऑउटफिट, नहीं हटेंगी लोगों की नज़रें

साथ ही पूजन में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के चित्रों के साथ मृतकों और पूर्वजों के चित्रों  को नहीं रखना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए  कि पूजन कक्ष में चमड़े का सामान और जूते-चप्पल न हों. साथ ही पूजा में ताजे फल-फूल ही इस्तेमाल करने चाहिए.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/bhai-dooj-2021-vastu-tips-these-vastu-tips-can-be-useful-at-the-time-of-bhai-dooj-tilak-and-diwali-puja/feed/ 0
दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार में किस दिन होता है क्या, यहां जानें किसलिए निभाई जाती है परंपरा https://indiatimes24x7.com/what-is-the-day-in-the-5-day-festival-of-diwali-know-here-why-the-tradition-is-played/ https://indiatimes24x7.com/what-is-the-day-in-the-5-day-festival-of-diwali-know-here-why-the-tradition-is-played/#respond Mon, 01 Nov 2021 12:17:42 +0000 https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-5-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0/

[ad_1]

Diwali 2021:  हिन्दू धर्म में दिवाली को महापर्व का दर्जा मिला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये त्योहार पांच दिवसीय होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. इसके अगले दिन नर्क चतुर्दशी फिर दिवाली मनाई जाती है. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और सबसे अंतिम दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान घर को सजाया-संवारा जाता है.

इस वर्ष धनतेरस 2 नवंबर को, नर्क चतुर्दशी 3 नवम्बर को, दिवाली 4 नवंबर और गोवर्धन पूजा 5 व भाई दूज 6 नवंबर को मनाई जाएगी. आइये आपको बताते हैं कि इस पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार में किस दिन क्या किया जाता है और पौराणिक कहानियों के अनुसार ये परंपरा कब से और क्यों निभाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2021: जानें कब मनाई जाएगी दिवाली, इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा

पहला दिन-धनतेरस

दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन बर्तन और आभूषण खरीदने की परंपरा है. साथ ही इस दिन धन के देवता कुबेर, आयुर्वेद की जन्मदाता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. माना जाता है कि देवताओं और असुरों द्वारा किये गए समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि सोने का अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. तभी से इस दिन को मनाये जाने की परंपरा है. इस दिन सोने-चांदी और बर्तन की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

दूसरा दिन-नर्क चतुर्दशी

धनतेरस के अगले दिन नर्क चतुर्दशी होती है जिसको छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घर के साथ खुद के तन की सुंदरता भी निखारी जाती है. इसी वजह से इस दिन को रूप चौदस भी कहा जाता है. माना जाता है कि सूर्योदय से पहले उबटन और स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने सोलह हजार एक सौ कन्याओं को नरकासुर के बंदीगृह से मुक्त करवाया था और नरकासुर का वध किया था. तब भगवान के स्वागत में उस दिन दीपक जलाये गए थे. इसी वजह से इस दिन घर में और मुख्य द्वार पर दीपक जलाये जाते हैं.

तीसरा दिन-दिवाली

इस त्योहार का तीसरा और मुख्य दिन होता है दिवाली का, जिसके नाम से ये पांच दिवसीय त्योहार जाना जाता है. माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान धन, वैभव, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी भी कार्तिक माह की अमावस्या को प्रकट हुई थीं. इसी वजह से दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का स्वागत और उनका भव्य पूजन-अर्चन किया जाता है. घरों को सजाया जाता है और दीप जलाये जाते हैं. इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि रावण का वध करके चौदह वर्षों के वनवास के बाद इस दिन भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे. तब उनका स्वागत घर-घर दीप जला कर किया गया था. तब से ही दिवाली के दिन दीप जलाने की परंपरा है.

चौथा दिन-गोवर्धन पूजा

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन को अन्नकूट, पड़वा और प्रतिपदा भी कहा जाता है. इस दिन घर के आंगन, छत या बालकनी में गोबर से गोवर्धन बनाए जाते हैं. इसके बाद 51 सब्ज़ियों को मिलाकर अन्नकूट बनाकर गोवर्धन बाबा को भोग लगाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. भगवान श्री कृष्ण को गोवर्धन कहा जाता है. मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान इन्द्र ने गोकुलवासियों से नाराज होकर मूसलाधार बारिश की थी. तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर गांववासियों की मदद की थी और उनको पर्वत के नीचे सुरक्षा प्रदान की थी. तब से ही भगवान श्री कृष्ण को गोवर्धन के रूप में पूजने की परंपरा है.

ये भी पढ़ें: Eco Friendly Diwali 2021: इस बार मनाएं ईको-फ्रेंडली दिवाली, इन 4 टिप्‍स को करें फॉलो

पांचवां दिन-भाई दूज

इस त्योहार का पांचवां दिन भाई दूज के तौर पर मनाया जाता है जिसके साथ ही दिवाली की त्योहार का समापन भी होता है. इस दिन को यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और बहन के हाथों से माथे पर तिलक करवाते हैं. साथ ही इस दिन बहन के हाथ का बना खाना खाने की परंपरा भी है. कहा जाता है कि इससे भाई की उम्र लम्बी होती है. माना जाता है कि इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने उनके घर आये थे. इस दौरान उन्होंने बहन के हाथ का बना भोजन किया था. जिसके बाद यमुना ने उनसे ये वचन लिया था कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से तिलक लगवाने उनके घर जायेंगे, उनकी उम्र लम्बी होगी. कहा जाता है कि तब से इस परंपरा को निभाया जाता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/what-is-the-day-in-the-5-day-festival-of-diwali-know-here-why-the-tradition-is-played/feed/ 0
Diwali 2021: धनतेरस से भाईदूज तक होगा दिवाली सेलिब्रेशन, जानें हर दिन क्या रहेगा शुभ मुहूर्त https://indiatimes24x7.com/diwali-2021-will-be-from-dhanteras-to-bhai-dooj-know-what-will-be-the-auspicious-time-every-day/ https://indiatimes24x7.com/diwali-2021-will-be-from-dhanteras-to-bhai-dooj-know-what-will-be-the-auspicious-time-every-day/#respond Thu, 28 Oct 2021 06:22:47 +0000 https://indiatimes24x7.com/diwali-2021-%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be/

[ad_1]

Diwali 2021: दिवाली (Diwali)हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है. देशभर में इस त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. पांच दिन चलने वाले दीपोत्सव महापर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से होती है. इसके बाद अगला दिन रुप चौदस का होता है. रुप चौदस के अगले दिन दिवाली मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का पूजन कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की जाती है. दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है. इस दिन पशुपालक अपने जानवरों को सजाते हैं, वहीं दीपोत्सव पर्व का समापन भाईदूज के साथ होता है. इस साल धनतेरस 02 नवंबर को मनायी जाएगी. इसी के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी.

5 दिनों तक होता है दिवाली सेलिब्रेशन

1. धनतेरस – दिवाली की तैयारियां वैसे तो कई दिनों पहले से ही होने लगती हैं, लेकिन दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से मानी जाती है. इस दिन सोना,चांदी, घर के बर्तन या अन्य कोई सामान खरीदने की परंपरा है. इस साल 02 नवंबर (मंगलवार) को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता, माता महालक्ष्मी और यमराज का पूजन किया जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रभूषण व्यास के अनुसार यह दिन मकान, दुकान आभूषण या वाहन की खरीदी के लिए भी काफी शुभ माना जाता है.

शुभ मुहूर्त

धनतेरस – 02 नवंबर, मंगलवार
धन त्रयोदशी पूजन मुहूर्त

लाभ – प्रात: 11.31 से 12.10 तक
अभिजित – प्रात: 11.48 से 12.33 तक
अमृत – दोपहर 12.10 से 01.34 तक
लाभ – शाम 07.23 से 08.59 तक
शुभ – रात्रि 10.35 से 12.35 तक

नोट – राहू काल दोपहर 2.59 से 04.23 तक मुहूर्त का अभाव रहेगा.

2. नरक चतुर्दशी – धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर विधि-विधान से पूजा अर्चना करने पर
व्यक्ति को नरक से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है. नरक चतुर्दशी की रात में दिवाली की रात की तरह ही घर को दीपों से रोशन किया जाता है. इसी वजह से यह छोटी दिवाली कहलाती है. इस साल 03 नवंबर (बुधवार) को यह पर्व मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर नहीं खरीद सकते कीमती धातु या बर्तन तो परेशान न हों, ऐसे मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल

3. दिवाली – नरक चतुर्दशी के अगले दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. यह त्यौहार हिंदुओं का मुख्य त्यौहार है. इस दिन शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है. दिवाली इस बार 04 नवंबर (गुरुवार) को सेलिब्रेट की जाएगी. इस दिन विधि-विधान से पूजन अर्चन करने से जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है. आचार्य पं. नवीन उपाध्याय के अनुसार इस दिन गोधुली बेला में घरो में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए.

शुभ मुहूर्त

दीपोत्सव विधि मूहूर्त

कार्तिक कृष्ण अमावस्या दिनांक 4:11: 2021 गुरुवार

प्रातः 06.16 – 08.54 शुभ वेला
दिवा 11.00 – 12.42 चंचल वेला
दिवा 11.58 – 12.42 अभिजीत वेला
दिवा 12.21 – 01.30 लाभ वेला
दिवा 04.28 – 05.50 शुभ वेला

गोधूलि वेला 05.50 – 08.26

वृश्चिक लग्न प्रातः 07.50 – 10.06
कुंभ लग्न दिवा 01.54 – 03.24
वृषभ लग्न सायं 06.30 – 08.25
सिंह लग्न रात्रि 12.57 – 03.13

इसे भी पढ़ें: दिवाली की रात लक्ष्मी के साथ विष्णु की पूजा क्यों नहीं की जाती, जानें इसके पीछे की कहानी

गोवर्धन पूजा – दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन पशुपालक अपने जानवरों को सजाते हैं. इस दिन गायों की सेवा करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान
श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्रदेव के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था. इस बार 05 नवंबर (शुक्रवार) को यह त्यौहार मनाया जाएगा.

शुभ मुहूर्त

प्रात: 06:35 से 10:46 बजे तक
दोपहर 12:10 से 1:34 बजे तक

भाई दूज – गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है. यह दिवाली के पांच दिनी महापर्व का आखिरी दिन है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधती है. भाई की लंबी उम्र के लिए यम के नाम का दीपक घर के बाहर जलाया जाता है. इससे अकाल मृत्यू का भय दूर होता है. इस बार भाई दूज 06 नवंबर (शनिवार) को मनाई जाएगी.

शुभ मुहूर्त

प्रात: 07:59 से 09:23 बजे तक
दोपहर 12:10 से 4:23 बजे तक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/diwali-2021-will-be-from-dhanteras-to-bhai-dooj-know-what-will-be-the-auspicious-time-every-day/feed/ 0
ऋषिकेश को जाम से मिलेगी निजात, चंद्रभागा पुल के नीचे बन रही अस्थायी पार्किंग https://indiatimes24x7.com/rishikesh-will-get-rid-of-jam-temporary-parking-is-being-built-under-chandrabhaga-bridge/ https://indiatimes24x7.com/rishikesh-will-get-rid-of-jam-temporary-parking-is-being-built-under-chandrabhaga-bridge/#respond Wed, 27 Oct 2021 08:41:25 +0000 https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf/

[ad_1]

इस

इस पार्किंग में 200 से 300 वाहन खड़े किए जा सकते हैं.

चंद्रभागा पुल के नीचे करीब 200 से 300 वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है. 

त्योहारी सीजन में ऋषिकेश बाजार में लगने वाले जाम का पुलिस और नगर निगम ने अस्थायी समाधान निकाल लिया है. चंद्रभागा पुल के नीचे करीब 200 से 300 वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है. पुलिस प्रशासन के अनुसार, दीवाली (Diwali 2021) से पहले पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे बाजार में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. पार्किंग की जानकारी देने के लिए बाजार क्षेत्र में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.

ऋषिकेश में स्थायी पार्किंग नहीं है. त्योहार के समय बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार आते हैं. इस दौरान गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से पार्क किया जाता है, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे और बाजार की सड़कों में भारी जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. जिसको देखते हुए पुलिस और नगर निगम ने इस बार चंद्रभागा नदी वाली खाली पड़ी जगह में पार्किंग बनाने का फैसला किया है. (न्यूज 18 लोकल के लिए मयंक ध्यानी की रिपोर्ट)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/rishikesh-will-get-rid-of-jam-temporary-parking-is-being-built-under-chandrabhaga-bridge/feed/ 0