नैनीताल में बारिश का कहर – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Sun, 31 Oct 2021 04:20:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png नैनीताल में बारिश का कहर – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 नैनीताल के गांवों पर बारिश की मार, मुख्य सड़क को जोड़ने वाले पुल-सड़कें टूटीं https://indiatimes24x7.com/due-to-rain-on-the-villages-of-nainital-the-bridges-connecting-the-main-road-were-broken/ https://indiatimes24x7.com/due-to-rain-on-the-villages-of-nainital-the-bridges-connecting-the-main-road-were-broken/#respond Tue, 26 Oct 2021 03:20:38 +0000 https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

[ad_1]

नैनीताल

नैनीताल के ज्यादातर गांव आपदा से प्रभावित हुए हैं.

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में स्थित सिरोड़ी गांव में लोग बारिश से हुए नुकसान से काफी परेशान हैं. 

उत्तराखंड (Uttarakhand Rain) में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने पूरे नैनीताल जिले में तबाही मचा दी. कई जगहों पर घर ढह गए, तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया. नैनीताल में हुई बारिश ने शहर के साथ-साथ गांवों में भी कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस जिले के गांव ज्यादातर खेती-बाड़ी पर निर्भर रहते हैं. बारिश में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई खेत पानी के साथ ही बह गए. नैनीताल के भवाली क्षेत्र में स्थित सिरोड़ी गांव में लोग बारिश से हुए नुकसान से काफी परेशान हैं. दरअसल भवाली गांव से सिरोड़ी को जोड़ने वाला पुल बीते दिनों हुई बारिश के चलते टूट गया है, जिस वजह से लोगों को मुश्किलें आ रही हैं.

सिरोड़ी गांव में रह रहे लोग बाजारों में दूध और सब्जी भी नहीं भेज पा रहे हैं. इसके साथ ही बारिश से यहां के पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं ऐसी ही समस्या नैनीताल (Nainital Rain) के पास के क्षेत्र बल्दियाखान में भी देखने को मिल रही है. यहां के गांव सौलिया में भी लगातार हुई बारिश ने भयानक कहर बरपाया है.

पहले तो इस गांव के लोगों ने तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की मार झेली और अब ग्रामीण आपदा का दंश झेलने को मजबूर हैं. यहां के ग्रामीण भी रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वालीं चीजों को लेकर परेशान हैं. भारी बारिश की वजह से इस गांव को मेन रोड से जोड़ने वाला पुल पूरी तरह से टूटकर पानी के बहाव में बह गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/due-to-rain-on-the-villages-of-nainital-the-bridges-connecting-the-main-road-were-broken/feed/ 0