उत्तराखंड – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Wed, 04 Jan 2023 06:14:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png उत्तराखंड – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 कोरोना पॉजिटिव आए मरीज का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया देहरादून https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be/#respond Wed, 04 Jan 2023 06:14:57 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18820

[ad_1]

हरिद्वार। कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति का सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए देहरादून भेज दिया गया है। मेला अस्पताल की लैब प्रभारी ने बताया कि सैंपल देहरादून पहुंचा दिया गया है। मेला अस्पताल में सोमवार आई 90 आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में रुड़की क्षेत्र से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी।

मेला अस्पताल की लैब प्रभारी डॉ. निशात अंजुम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति का सैपल आज सुबह ही जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेज दिए गया है। उन्होंने बताया कि सैंपल लेकर गए स्वास्थ्य कर्मी सैंपल दून में रिसीव करा आए हैं।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be/feed/ 0
CM धामी ने नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2023-24 में किया प्रतिभाग https://indiatimes24x7.com/cm-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af-2/ https://indiatimes24x7.com/cm-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af-2/#respond Tue, 03 Jan 2023 09:55:12 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18782

[ad_1]

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुभाष रोड, देहरादून स्थित एक होटल में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2023-24 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने नाबार्ड द्वारा तैयार किये गये स्टेट फोकस पेपर 2023-24 का विमोचन किया। नाबार्ड द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु उत्तराखण्ड राज्य के लिए प्राथमिकता क्षेत्र में 30301 करोड़ रूपये की ऋण संभाव्यता का आंकलन किया गया है। जो विगत वर्ष की तुलना में 6.22 प्रतिशत अधिक है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में कृषि, बागवानी तथा लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्योगों के विकास हेतु इस वर्ष करीब तीस हजार करोड़ रूपये से अधिक की ऋण योजना तैयार की है। जो पिछले साल की तुलना में 6.22 प्रतिशत अधिक है। यह हमारे किसानों, बागवानी तथा छोटे-छोटे उद्योगों में लगे लोगों की आजीविका बढ़ाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस ऋण व्यवस्था की सही प्रकार से निगरानी एवं पारदर्शिता की आवश्यकता होगी, ताकि जरूरतमंद लोगों को ऋण लेने में कोई परेशानी न हो। आम जन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें। ऋण को सही, जरूरतमंद और योग्य लोगों तक सरलता से पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका बैंकों की है। बैंकों को ध्यान देना होगा कि जरूरतमंद और योग्य लोगों को ऋण सम्बन्धित औपचारिकताओं के लिए अनावश्यक न भटकना पड़े। इसके लिए बैंकों को मिशन मोड पर काम करना होगा । नाबार्ड की इस ऋण योजना के आवंटन के लिए प्रत्येक बैंक ब्रांच को एक निश्चित टारगेट के साथ काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में निवेश और लोन के द्वारा ही विकास और उन्नति संभव है। यह हमारे रिवर्स पलायन मिशन के लिए भी आवश्यक है। सरकार ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाओं, सड़क, कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए नाबार्ड का भी लगातार सहयोग मिलता रहता है। पिछले वर्ष ही नाबार्ड ने उत्तराखण्ड को दस हजार करोड़ रूपये की 4515 परियोजनाओं की मंजूरी दी। इसके लिए उन्होंने नाबार्ड का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के इंफ्रास्टक्चर को मजबूत और आधुनिकतम बनाने पर लगातार कार्य कर रही है, ताकि राज्य के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी निवेश बढ़े। उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी ऋण की कमी वाले तीन जिलों में ऋण आवंटन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंको के अलावा राज्य सरकार आम लोगों के लिए भी सब्सिडी, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं और ब्याज अनुदान जैसे योजनाओं को लागू कर रही है। जिसके अंतर्गत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों की भौगोलिक परिस्थितियां अलग-अलग है। भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भी योजनाओं का सही क्रियान्वयन करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से फैसले भी लिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस वर्ष जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। जी 20 की 02 महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित हैं। भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है। इससे हमारे मोटे अनाजों को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। भारत सरकार द्वारा मण्डुवा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में जानकारी दी गई कि नाबार्ड ने महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके लिए सतत आजीविका सृजित करने के 91 लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम व 23 आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम के माध्यम से 5280 स्वयं सहायता समूह/जेएलजी को प्रशिक्षित कर उन्हें अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड राज्य में एफपीओ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अभी तक कुल 132 एफपीओ (31 सेंट्रल सेक्टर स्कीम सहित) बनाए गये हैं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, नाबार्ड के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुमन कुमार, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई लता विश्वनाथ, जनरल मैनेजर सुनील कौशिक, डीजीएम निर्मल कुमार, एसएलबीसी के संयोजक नरेन्द्र रावत, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, बीवीआरसी पुरूषोत्तम, दिलीप जावलकर एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/cm-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af-2/feed/ 0
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, एक पुलिसकर्मी में हुई संक्रमण की पुष्टि https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-2/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-2/#respond Tue, 03 Jan 2023 09:39:41 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18792

[ad_1]

हरिद्वार। जिले में फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति है। संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया जा रहा है। कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक प्रशिक्षण था। जिसके लिए 29 दिसंबर को उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी

सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी हरिद्वार में प्रशिक्षण ले रहा था। पुलिसकर्मी को आइसोलेट कराने के लिए कहा गया है। साथ ही पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।

कोरोना के इस वैरीयंट की जांच कराने के लिए जेनेटिक सिक्वेंस के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि यह कोरोना का कौन सा वैरिंट है। सीएमएस ने बताया कि 29 दिसंबर को 29 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें केवल एक पॉजिटिव आया है।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-2/feed/ 0
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में नव वर्ष 2023 के स्वागत में किया गया “गेट टु गेदर पार्टी ” का आयोजन https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%89%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae-3/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%89%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae-3/#respond Tue, 03 Jan 2023 07:38:08 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18769

[ad_1]

देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आज नव वर्ष 2023 के स्वागत में “गेट टु गेदर पार्टी “का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर के कंप्यूटर भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कालेज के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे, इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कविता एवं गीतों के माध्यम से मनोरंजन किया।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने समस्त कॉलेज परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने नये संकल्पो को सिद्धि में बदलने के लिए कालेज स्टाफ को समन्वित ढंग से कार्य करने का मंत्र दिया। स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल सिंह रावत ने सभी प्राध्यापको एवं कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु जोशी क्लब के सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, शूरवीर दास लक्ष्मी कठैत, मुनिन्द्र कुमार के अलावा कालेज के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%89%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae-3/feed/ 0
उत्तराखंड में सुबह और शाम पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिन में धूप खिलने पर मिल रही राहत https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%b9-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae-2/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%b9-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae-2/#respond Tue, 03 Jan 2023 07:09:49 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18794

[ad_1]

देहरादून। उत्तराखंड में सुबह और शाम को पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड बेहाल कर रही है। हालांकि, सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन में धूप खिली रहने से राहत रही। मगर, शाम होते ही पारा गोते लगाने लगा और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर घने कोहरे से सुबह की हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को भी कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जो बाद में निरस्त हो गई। वहीं दो फ्लाइट विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ रहा है।

सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा था जिससे एयरपोर्ट कम दृश्यता के कारण दिल्ली से सुबह 7.20 पर आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जिससे बाद में रद कर दिया गयाय।वहीं सुबह 8.45 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 11.50 पर पहुंची। प्रातः 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी थी।

इसके बाद इंडिगो की सुबह 10.30 पर अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे बाद 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। इससे पूर्व रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था।हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में मौसम साफ होने पर अन्य फ्लाइट रोजाना की भांति संचालित होती रही।

घने कोहरे का असर रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। पुरी व योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल (पुरी एक्सप्रेस) भी सोमवार को कोहरे के कारण करीब चार घंटे लेट हो गई। पिछले दिनों भी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस कोहरे के कारण विलंब से योगनगरी ऋषिकेश पहुंची थी। यह ट्रेन प्रतिदिन ऋषिकेश-पुरी के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन रात्रि 9:50 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचती है। जबकि प्रात: 5:35 बजे यहां से रवाना होती है।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%b9-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae-2/feed/ 0
उत्तराखण्ड में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बन सकता है अलग कैडर, भारत सरकार में संयुक्त सचिव विशाल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगी मुहर https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-2/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-2/#respond Tue, 03 Jan 2023 05:28:39 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18756

[ad_1]

देहरादून । स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने हेतु अलग कैडर बनाए राज्य सरकार यह बात सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव विशाल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कही। संयुक्त सचिव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु कुछ ऐसे प्रावधान करें जिसमें मानदेय, पदोन्नति संबंधी, आदि का प्रावधान कर इन पदों को भरा जा सके।

बैठक के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हो रहे स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही तथा विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु निर्देश दिए। साथ ही टीबी उन्मूलन, वित्तीय स्थिति, क्वालिटी अनुसरण, अंधता निवारण, आदि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की व आश्वासन दिया कि भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को स्वास्थ्य संबंधित हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड में खर्च का विवरण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, 15वें वित्त आयोग, आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज (ई.सी.आर.पी.) कार्यान्वयन व अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई।

बैठक में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, वित्त नियंत्रक (प्रभारी) एनएचएम जेसी जोशी, उप निदेशक पंचायती राज मनोज कुमार तिवारी, सहायक निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय, प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय कुमार नगरकर, डॉ. फरीदुजफर, डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. पकंज सिंह, डॉ. मुकेश राय, राज्य लेखा प्रबंधक एनएचएम आरके भट्ट आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-2/feed/ 0
शिक्षक की भूमिका में बंशीधर तिवारी, बोले हाथ, दिल और दिमाग से करें काम https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%80/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%80/#respond Tue, 03 Jan 2023 05:25:29 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18796

[ad_1]

देहरादून। सूचना महानिदेशक, शिक्षा महानिदेशक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण महकमों की जिम्मेदारी संभाल रहे बंशीधर तिवारी उन चंद अफसरों में से हैं जो बिना लाग लपेट के खरा-खरा बोलते हैं।

सूचना विभाग के एक कार्यक्रम में उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों को सीख दी है कि वह निष्ठा और समर्पण भाव से जनहित के कार्य करें। उनके अनुसार जब तक हाथ, दिल और दिमाग में समन्वय नहीं होगा तो कार्यों को गति नहीं मिलेगी। तीनों के समन्वय से ही शरीर को ऊर्जा मिलेगी और काम को गति।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%80/feed/ 0
ज्वालापुर क्षेत्र में ग्राहक को लूटने के मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%8d/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%8d/#respond Tue, 03 Jan 2023 05:05:44 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18798

[ad_1]

हरिद्वार। ढाबे पर खाना खाने गए ग्राहक से लूटपाट करने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने ढाबा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे उसके साथियों की तलाश जारी है। आरोपी ढाबा स्वामी की हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोल दी है। कनखल के मोहल्ला लॉटोवाली निवासी संदीप धीमान पुत्र अंबा प्रसाद रविवार को ज्वालापुर के सुभाषनगर में गढ़वाल चिकन सेंटर पर खाना खाने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान ढाबा स्वामी रोहित कुमार उर्फ पौंदा ने अपने साथी यश, मुकेश एवं धर्मेद्र के साथ मिलकर उसके कान से कुंडल, पंद्रह सौ रुपये एवं मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा।

पीड़ित की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से लूटे गए कुंडल एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ढाबा संचालक के खिलाफ शराब तस्करी एवं मारपीट के कई मुकदमे दर्ज चले आते हैं। उसकी गिरफ्तारी के साथ साथ हिस्ट्रीशीट भी खोल दी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%8d/feed/ 0
…जब नन्ही छात्रा के जूते का फीता बांधने के साथ सीएम ने अपने हाथों से खिलाया खाना, सीएम के दुलार से नन्हीं बच्चियां दिखीं बेहद खुश, हर किसी को पसंद आया धाकड़ धामी का ये अंदाज https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/#respond Tue, 03 Jan 2023 05:04:23 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18800

[ad_1]

देहरादून । देहरादून के प्रेमनगर के बनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के लोकार्पण मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्राओं को न केवल कई सौगात दीं, बल्कि इन बेसहारा और निर्धन बेटियों के प्रति अपनी हमदर्दी का एहसास भी कराया। मुख्यमंत्री ने इन छात्राओं को गणवेश और जूते भेंट किए। इस दौरान सीएम ने दूसरी कक्षा की छात्रा को जूता पहनाया और खुद उसके जूते के फीते बांधे। सीएम ने नन्हीं छात्राओं को नववर्ष के अवसर पर व्यंजनों को किचन में जाकर अपने हाथों से बनाया और फिर ने खुद खिलाया भी। सीएम के इस दुलार को देखकर नन्हीं बच्चियां बेहद खुश दिखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग फोटो भी खिंचवाई। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने राजकीय विद्यालयों की छात्राओं के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता को ध्‍यान में रखते हुए कार्पस फंड के तहत हर विद्यालय को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। जिससे सेनेट्री पैड की उपलब्‍धता बनी रहे।

3.76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ आवासीय छात्रावास
वहीं कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक व समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि समाज के अपवंचित, बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए राज्य में 11 आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इन आवासीय छात्रावासों की क्षमता 750 विद्यार्थियों की है। वर्तमान में 650 विद्यार्थी इनमें पढ़ रहे हैं, जबकि 100 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है। इन छात्रावासों के माध्यम से विद्यार्थियों को निश्शुल्क भोजन, आवास, गणवेश, शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह बात उन्होंने रविवार को बनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के लोर्कापण के दौरान कही। 3.76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस छात्रावास का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया।

इस दौरान शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने देहरादून के चार छात्रावासों के किचन निर्माण एवं अन्य सामग्री के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सोनिका का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि बनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में विभिन्न राज्यों की 112 निर्धन लड़कियां पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर रही हैं। इस आवासीय छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती आदि उपस्थित रहे।



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/feed/ 0
डेढ़ हजार कारोबारियों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/ https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/#respond Tue, 03 Jan 2023 04:59:36 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=18802

[ad_1]

चम्पावत। टनकपुर में डेढ़ हजार से अधिक कारोबारियों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। शारदा नदी में गेट खुलने के बाद भी अब तक खनन निकासी नहीं हो पाई है। जबकि पिछले वर्ष 17 दिसंबर से शारदा नदी में खनन निकासी कार्य शुरू हो गया था।  शारदा नदी में खनन गेट खुले एक माह का समय बीतने को है। लेकिन अब तक खनन निकासी नहीं हो पाई है। इसका कारण कारोबारियों का निगम और क्रशर संचालकों के साथ रॉयल्टी पर सहमति न बनना है। पिछले वर्ष दिसंबर से ही खनन निकासी का कार्य शुरू हो गया था। जिसमें कुल 735 वाहन पंजीकृत थे। जिनसे करीब डेढ़ हजार से अधिक परिवारों का घर पलता है। सरकार को प्रतिदिन 15 लाख का राजस्व डाउन स्ट्रीम कांटे से प्राप्त होता है। वन निगम में इस वर्ष महज 200 फॉर्म ही बिक पाए हैं।

इधर, शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि रायॅल्टी दरों में जब तक कमी नहीं की जाती, तब तक शारदा नदी से खनन निकासी नहीं की जाएगी। खनन निकासी के लिए पांच दिसंबर को ही शारदा नदी में गेट खोल दिए गए थे। लेकिन स्टोन क्रशर और शक्तिमान यूनियन में वार्ता भी विफल रही। सरकार के निर्णय के बाद ही स्थिति साफ होने का अंदेशा है।   



[ad_2]

Source link

]]>
https://indiatimes24x7.com/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/feed/ 0