ताकुला के गांधी मंदिर में बनेगा स्टडी सेंटर, संरक्षित किए जाएंगे बापू से जुड़े दस्तावेज
[ad_1]
गांधी आश्रम को गांधी मंदिर भी कहा जाता है.
नैनीताल से 7 किलोमीटर दूर ताकुला में गांधी आश्रम स्थित है, जिसे गांधी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
नैनीताल से 7 किलोमीटर दूर ताकुला में गांधी आश्रम स्थित है, जिसे गांधी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस आश्रम की आधारशिला खुद भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने हाथों से रखी थी. सूबे का पर्यटन विभाग नैनीताल और इसके आसपास में अलग-अलग तरह से पर्यटन को बढ़ावा देने और बेहतरीन बनाने के लिए जोर डालता आया है. यही वजह है कि गांधी आश्रम में अब स्टडी सेंटर तैयार किया जा रहा है. आश्रम में महात्मा गांधी से जुड़े दस्तावेजों को भी संरक्षित किया जाएगा.
पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इस गांधी मंदिर में स्टडी सेंटर बनाया जाएगा. यह सेंटर देश के लोगों के लिए राष्ट्रपिता की यादों को ताजा करने के लिए बनाया जाएगा. इसके लिए 40 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद गांधी मंदिर में स्टडी सेंटर और संग्रहालय बनाने की कवायद तेज हो गई है. अरविंद गौड़ ने बताया कि देश-विदेश के लोगों में महात्मा गांधी से जुड़ी यादों को जीवित करना है, इसके लिए यहां लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिसमें बापू के जीवन से जुड़ी हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भाषाओं में लिखी किताबों को रखा जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link