उत्तराखंड

School Reopen: उत्तराखंड, बिहार सहित 4 राज्यों में आज से पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे स्कूल

[ad_1]

School Reopen. कोरोना की दूसरी लहर के मामले अब सभी राज्यों में कम होने लगे हैं. इसी के साथ ही लॉकडाउन की पाबंधियों में भी छूट दी जा रही है. साथ ही बंद स्कूलों को फिर से पढ़ाई के लिए खोला (School Reopen) जा रहा है. यूपी, बिहार,उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में आज यानी 16 अगस्त 2021 से स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. स्कूलों को कोरोना सुरक्षा दिशा- निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा. यहां जानिए इन राज्यों में किन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं और स्कूलों को किन नियमों का पालन करना होगा.

School Reopen in UP: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के 16 अगस्त 2021 से फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पहले ही शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 8 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक चलेगी. दोनों ही पालियों में 50 फीसदी विद्यार्थियों की संख्य रहेगी. छात्र अभिभावक की अनुमति के बाद ही पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे. माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक की पढ़ाई होगी. सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है.

School Reopen in Bihar : बिहार
बिहार में आज से कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे हैं. इसके लिए पटना जिला शिक्षा प्रशासन द्वारा स्कूल बसों और परिसरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. संस्थानों के लिए सभी की सुरक्षा के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

School Reopen in Uttarakhand: उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी 16 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे हैं.  कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. बता दें कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को पहले ही पढ़ाई के लिए खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें – 
UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी से परेशान, सचिव ने दिए ये निर्देश
Naxal-Dominated Villages Schools Reopen: छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में 16 साल बाद खुलेंगे 116 स्कूल

School Reopen in Andra Pradesh: आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कक्षा 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. यह निर्णय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एक बैठक में लिया. इस दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *