School Re Open 2021: उत्तराखंड में छठी से आठवीं कक्षा के लिए भी स्कूल खुले
[ad_1]
नई दिल्ली. School Re Open 2021: उत्तराखंड में उच्च कक्षाओं के बाद सोमवार से छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए भी ज्यादातर स्कूल खुल गए. विद्यालय खुलने के दौरान सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड नियमों का पालन किया गया. हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही और ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे.
प्रदेश में सरकारी स्कूलों के साथ ही ज्यादातर निजी स्कूलों में भी छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गयीं . कुछ निजी स्कूल इसी सप्ताह खुलने की तैयारी में हैं जबकि कुछ ने अभी निर्णय नहीं लिया है.
एक निजी विद्यालय की प्राचार्य छाया खन्ना ने बताया कि उनके स्कूल में आगामी बृहस्पतिवार से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि केवल 19 प्रतिशत छात्रों के अभिभावकों ने ही भौतिक रूप से कक्षाओं में आने की सहमति दी है जो बहुत कम है.
उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए दो अगस्त से ज्यादातर स्कूल खुल गए थे. राज्य मंत्रिमंडल की 27 जुलाई को हुई बैठक में प्रदेश में कोविड के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को दो अगस्त से खोलने का निर्णय किया गया था. (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
UP Panchayat Sahayak 2021 : ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में ये है आरक्षण का नियम
MGNREGA Recruitment 2021 : मनरेगा में 1278 पदों पर नई एजेंसी करेगी भर्ती
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link