Sarkari Naukri-Result 2021: कई विभागों व राज्यों में निकली है सरकारी नौकरियां, यहां जानें डिटेल
[ad_1]
Sarkari Naukri Result 2021. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों मे विभिन्न पदों के लिए सरकारी नौकरियां निकली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए इन राज्यों में किस पदों के लिए नौकरियां निकली हैं और आवेदन की अंतिम तिथि कब है.
समग्र शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) के तहत यूपी में फुल-टाइम टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों (SSA Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए 13 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chitrakoot.nic.in के जरिए 28 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 12 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
फुल-टाइम टीचर गणित व विज्ञान के पदों पर आवेदन करने वाले के पास किसी बीएससी की डिग्री के साथ बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं फुल-टाइम टीचर (अंग्रेजी) के पद के लिए अभ्यर्थी का अंग्रेजी से ग्रेजुएशन होना चाहिए. साथ ही बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंट पद के लिए अभ्यर्थी को कॉमर्स में स्नातक होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट कुक के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है.
Sarkari Naukri 2021:
एम्स ऋषिकेश ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 से आवेदन शुरू है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के जरिए 8 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 42 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
AIIMS Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए.
Sarkari Naukri:
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए क्लर्क के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 19 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए 25 सितंबर 2021 आवेदन कर सकते हैं. कुल 15 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
यह भी पढ़ें –
Sarkari Naukri 2021: यूपी, उत्तराखंड, एमपी, हरियाणा सहित इन राज्यों में बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021: CISF, BSF, ITBP में बंपर नौकरियां, आवेदन से पहले जान लें सबकुछ
HPSSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link