Sarkari Naukri 2021: बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, यहां जानें डिटेल
[ad_1]
सरकारी नौकरी 2021:
बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सिपाही और पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिनमें पुलिस अवर निरीक्षक के 21 पद और सिपाही के 85 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2021 से जारी है. अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: शैक्षणिक योग्यता
सिपाही के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक के पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो.
Sarkari Jobs 2021:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने समूह ‘ग’ के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए 6 जुलाई 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए 19 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न विभागों में कुल 423 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
Sarkari Vacancy 2021: यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अधिकतर पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम से12वीं पास निर्धारित की गई है. वहीं कई पदों के लिए बीएससी अधिकत शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
Government Jobs:
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमपीपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 63 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू की गई है और अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है.
ये भी पढ़ें-
UP Sarkari Jobs : यूपी के ग्राम पंचायतों में होगी 58 हजार से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्तियां
Sarkari Naukri : लेखपाल भर्ती में नहीं होगा इंटरव्यू, जानें कब होगी भर्ती की परीक्षा
Sarkari Vacancy: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link