सलमान खान और उनके भांजे का गाना ‘यू आर माइन’ जारी, अभिनेता ने लगाए सुर
बॉलीवुड के दबगं सलमान खान का नया गाना यू आर माइन गाना रिलीज हो चुका है. जिसमें वो उनके भांजे और सिंगर अयानअग्निहोत्री के साथ नजर साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने में खास बात ये है कि इसे सलमान खान और उनके भतीजे अयान अग्निहोत्री ने ही गाया है. यू आर माइन का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है. जो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचाने लगा है. इस गाने के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने ही कहा था कि इस गाने के लिए मेरे साथ अयान भी काफी एक्साइटिड है।
वहीं अयान ने कहा था कि, सलमान मामा एक लीजेंड हैं. जिनसे मैंने काफी सीखा है. यू आर माइन में एक अविश्वसनीय अनुभव रहा था. मुझे उम्मीद है कि हम हमारे फैंस को ये काफी पसंद आएगा और हमेशा यादगार रहेगा।
इस गाने में सलमान खान बहुत चार्मिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट और मैचिंग पेंट पहनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने एक्टर के गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह वाह बहुत बढिय़ा गाना. वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत चार्मिंग लग रहे हैं. तीसरे ने लिखा खूबसूरत गाना।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक्टर की जोड़ी फैंस को देखने को मिली थी. वहीं इमरान हाशमी पहली बार फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं अब जल्द ही एक्टर ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं।
Hello, i feewl that i nooticed you visited mmy site
thus i ggot here to return the favor?.I’m attemting to in finding thigs to improve my website!I gjess itts ook tto make usee off some off your ideas!!
Simply want to say your article iss aas astounding.
Thee claqrity iin your post is sikmply spectacular and i could assume yoou are aan exlert onn tnis
subject. Welll with yyour permission allow me to ggrab yourr RSS feedd
to keesp uup tto daate withh forthcomming post. Thaznks a million and pleaase continbue the
rewarding work.