Pithoragarh News: पति-पत्नी और बेटी की शव मिलने से मचा हड़कंप
[ad_1]
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीनों शवों का पंचनामा किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है.
राजस्व पुलिस के मुताबिक चंचल सिंह मेहरा (30) उनकी पत्नी सरिता देवी (25) पुत्री गुंजन (2) के सब कमरे में मिले हैं. मृतक के भाई भगवान सिंह ने बताया मृतक बुधवार को अपने ससुराल चौकोड़ी गया था. गुरुवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर पहुंचा लेकिन सुबह देखा तो चंचल सिंह घर के अन्दर लटका हुआ था और उसकी पत्नी-बच्ची के शव बिस्तर में लेटे मिले. घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के चाचा आनंद सिह अधिकारी ने बताया कि लडकी की शादी 2015 में शादी हुई थी. ससुराल में अक्सर उनकी भतीजी के साथ मारपीट भी होती थी. इसी वजह से सरिता देवी शादी के बाद भी ज्यादातर मायके में ही रहा करती थी.
उन्होंने बताया कि चंचल बुधवार को दिल्ली से छुट्टी में मायके पहुंचा और अपनी पत्नी-बेटी को लेकर घर आ गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीनों शवों का पंचनामा किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है. मौत के असल वजह जानने के लिए राजस्व पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मृतका के चाचा आनन्द सिह ने बताया कि मौके पर जांच कर रही राजस्व की टीम ने उन्हें कमरे के अंदर नहीं आने दिया. एक परिवार के बिना वजह खत्म हो जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
[ad_2]
Source link
The combined analysis had two primary objectives to assess whether there was an interaction on PFS between ESR1 mutation status and treatment randomization between exemestane and fulvestrant, and to assess OS in patients with baseline ESR1 mutation detection priligy tablets
p e Quantification of normal and misoriented cell divisions in cells treated as in C n 15 mitotic cells per group where can i buy priligy Furozenol 40mg Uses
where buy cytotec without prescription Copy number changes in ductal carcinoma in situ