नैनीताल में दो सड़क हादसों में एक मौत, 5 घायल, 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार
[ad_1]
नैनीताल. उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज़ से मशहूर शहर नैनीताल में पिछले कुछ दिनों से मौसम खतरनाक दिखा है. बार बार सड़कों के टूटने और भूस्खलन की घटनाएं सुर्खियों में रही हैं. इन खबरों के चलते झीलों की नगरी कहे जाने वाले नैनीताल में पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में पर्यटन काफी पिछड़ा हुआ नज़र आ रहा है. एक आंकड़े की मानें तो कुछ ही रोज़ पहले जहां 70 से 80 फीसदी होटल बुकिंग दिख रही थी, अब 20 फीसदी से भी कम रह गई है. साफ तौर पर पर्यटक डरे हुए नज़र आ रहे हैं.
स्थानीय होटल व्यवसायियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके पास बुकिंग करवाने के सिलसिले में पर्यटक दो सवाल ज़्यादातर पूछ रहे हैं : एक, कि शहर में सड़कें किस तरह अवरुद्ध हैं और दूसरे, कि क्या किसी बड़े भूस्खलन की संभावना दिख रही है. बता दें कि पिछले महीने नैनीताल में गवर्नर हाउस की तरफ जाने वाली सड़क का एक हिस्सा टूटने की खबर थी, तो ताज़ा खबरों के मुताबिक नैनीताल भवाली रोड में दरार दिखी है और नैनीताल हल्द्वानी सड़क पर बोल्डर गिरे हैं.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड भूस्खलन से बेहाल, रैणी में आफत तो चीन बॉर्डर से जुड़ता मलारी हाईवे 10 दिनों से ठप
वायरल वीडियो से पर्यटकों में बढ़ा डर
मसूरी के साथ ही नैनीताल में पिछले महीने पर्यटकों की संख्या बेकाबू होने के बाद भीड़ पर काबू पाने की कवायद की गई थी. इसके बाद मानसून के मौसम का रुख पलटने के बाद से यहां भूस्खलन और सड़कें टूटने संबंधी खबरें प्रमुखता से आईं. एक रिपोर्ट में नैनीताल होटल्स एसोसिएशन के सचिव के हवाले से कहा गया कि पर्यटक एक वीडियो के बाद ज़्यादा चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
‘वीरभट्टी रोड पर भूस्खलन से जुड़ा जो वीडियो सामने आया, उसके डरावने दृश्यों ने पर्यटकों में काफी डर पैदा किया. यह वीडियो सोशल मीडिया और नेशनल मीडिया में खासा प्रसारित हुआ, जिसमें एक यात्री बस भूस्खलन में बाल बाल बचती हुई नज़र आई थी. इसके बाद से ही डरे हुए पर्यटकों के सवालों से जुड़े कॉल्स बढ़ गए हैं.’
‘जल्द खुलेगा भवाली हाईवे’
नैनीताल से भवाली के रास्ते में भारी भूस्खलन की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और यहां ज़िला प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. प्रशासन का कहना है कि इस हाईवे के साथ ही, अन्य ग्रामीण रास्तों को भी जल्द सुचारू कर दिया जाएगा. बीते शुक्रवार से ही इस हाईवे को खोले जाने का काम जारी है.
[ad_2]
Source link
WOW just what I was searching for. Came here by searching for lolo!
Good day! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
not seeing very good gains. If you know of any please share.
Cheers! You can read similar article here: Eco blankets