Uttarakhand: कल्याण सिंह के निधन पर उत्तराखंड में 1 दिन का राजकीय शोक, धामी बोले- यह हमारे लिए ‘अपूरणीय क्षति’
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन के बाद रविवार को राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि लोकप्रिय जननेता आदरणीय कल्याण सिंह के निधन पर 22 अगस्त 2021 को राजकीय शोक रखा गया है. आज होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. परम श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को पुनः अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन को राजनीतिक जगत के लिए ‘अपूरणीय क्षति’ बताया है. कल्याण सिंह के निधन से हम सब दुखी है. जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था, इसलिए उत्तराखंड के लोग उन्हें अपने दिलों में रखते हैं. हमने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह पिछले कुछ समय से बीमार थे. इस बीच शनिवार रात यूपी के लखनऊ में स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.
जेपी नड्डा ने पूरी की इच्छा
कल्याण सिंह ने 2013 में भाजपा की वापसी करते हुए भावुकता के भरा भाषण दिया था. कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने बचपन के रिश्तों की याद दिलाई और रो पड़े थे. उन्होंने कहा था, ‘संघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार मेरे रक्त की बूंद-बूंद में समाए हुए हैं, इसलिए मेरी इच्छा है कि जीवनभर मैं भाजपा में रहूं और जब जीवन का अंत होने को हो, तब मेरी इच्छा है कि मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपट कर श्मशान भूमि की तरफ जाए.’
ये भी पढ़ें- Kalyan Singh News: राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह ने तोड़ा था 52 साल का रिकॉर्ड, बदली थी ब्रिटिश राज की परंपरा
बहरहाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सुबह कल्याण सिंह की इच्छा के अनुरूप बीजेपी के झंडे को उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ा दिया. इस दौरान यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी के ध्वज के अलावा कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पूर्व में राष्ट्रीय ध्वज भी चढ़ाया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link