उत्तराखंड CM की कई घोषणाएं: शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगे फ्री मोबाइल और टेबलेट
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राज्य की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टैबलेट में शिक्षण सामग्री पहले से ही अपलोड रहेगी.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में झंडावंदन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं, उन्होंने कई घोषणाएं भी की.
सीएम ने की ये घोषणाएं
- राज्य के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरण.
- भूमि कानून पर विचार के लिए कमेटी बनाई जाएगी.
- दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की.
- प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाया जाएगा. यह समिति भूमि के संरक्षण के साथ-साथ रोजगार और निवेश आदि पहलुओं पर भी ध्यान देगी.
- प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना.
- प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी.
- पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी. इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे.
- स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना.
- 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना.
सीएम ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं. हमने उन बच्चों की देखभाल के लिए वात्सल्य योजना शुरू की है, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड महामारी से खो दिया है. उन्हें 21 साल की उम्र तक योजना के तहत 3,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा. बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की प्रशंसा करते हुए धामी ने कहा कि उन्होंने राज्य को गौरवान्वित किया है. अपनी सफलता से प्रेरणा लेते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और पोषण देने के लिए एक नई खेल नीति बनाने का फैसला किया है. धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से राज्य के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की भी सिफारिश की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link