Mahakumbh Shahi Snan 2021: 13 अखाड़ों का कार्यक्रम जारी, जानें किस अखाड़े को मिलेगा स्नान का पहला मौका
[ad_1]

पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से सुबह साढ़े 8 बजे चलेगा.
Mahakumbh Shahi Snan 2021: जानकारी के मुताबिक, जिन 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे उनमें 7 संन्यासी अखाड़े, 3 बैरागी अखाड़े और 3 वैष्णव अखाड़े शामिल हैं. स्नान हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड (Brahmakund) पर होंगे.
जानकारी के मुताबिक, जिन 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे उनमें 7 संन्यासी अखाड़े, 3 बैरागी अखाड़े और 3 वैष्णव अखाड़े शामिल हैं. ये स्नान हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर होंगे. वहीं, शाही स्नान को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजान किए गए हैं.
ये हैं शाही स्नान का कार्यक्रम
सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से सुबह साढ़े 8 बजे चलेगा. इसके बाद हर की पौड़ी पर पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे. वहीं, 9 बजे का समय जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा, आवाहन और किन्नर अखाड़ा का होगा. इस दौरान इन अखाड़ों के संत- संन्यासी शाही स्नान करेंगे. उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा. इस अखाड़े के संत यहां से 9.30 बजे शाही स्नान के लिए निकलेंगे. फिर, तीनों बैरागी अखाड़े दिगंबर अणी, श्री निर्मोही अणी और निर्वाणी अणी साढ़े 10 बजे अपने हाथियों से चलकर हर की पौड़ी पहुंचेंगे. उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा दोबहर 12 बजे शाही स्नान के लिए रुख करेगा. इसी तरह श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा दोबहर ढ़ाई बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी के लिए प्रस्थान करेगा. फिर अंत में 3 बजे के करीब श्री निर्मल अखाड़ा अपने अखाड़े से हर की पैड़ी के लिए निकलेगा.
[ad_2]
Source link