Mahakumbh Shahi Snan: दो अखाड़े 30 मिनट तक ब्रह्मकुंड में कर सकेंगे स्नान, कोरोना का भी दिखा असर
[ad_1]
12 और 14 तारीख को मुख़्य शाही स्नान है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सख़्ती के साथ पालन करें.
बताते चलें कि 12 और 14 तारीख को मुख़्य शाही स्नान है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि पिछले कुम्भ के तुलना में श्रद्धालुओं में भारी कमी आ सकती है. हालांकि, पुलिस ने मुख्य स्थानों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का एक्शन प्लान 2010 कुम्भ को देखते हुए तैयार किया गया है. वहीं, अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो एमरजेंसी योजनाओं को लागू किया जा सकता है.
7 बजे के बाद हरकी पैड़ी जीरो ज़ोन
सुबह 7:00 बजे के बाद हर की पौड़ी को जीरो जोन कर दिया जाएगा. 12 और 14 तारीख को सुबह 7:00 बजे तक की श्रद्धालुओं द्वारा हर की पैड़ी पर स्नान किया जा सकता है. उसके बाद आम जनता हर की पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएगी. उनके लिए अन्य घाटों को आरक्षित किया गया है, जहां पर कोविड के नियमों का पालन करने के साथ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकेंगे.डीजीपी ने की अपील
डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सख़्ती के साथ पालन करें. मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाकर रखें. उत्तराखंड पुलिस श्रद्धालुओं के लिए लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही है. ऐसे में श्रद्धालु हरिद्वार आए और सभी नियमों के पालन के साथ स्नान में शरीक हों.
[ad_2]
Source link