उत्तराखंड

Kumbh 2021: अगला शाही स्नान बसंत पंचमी पर, जानें शाही स्नान की तारीखें– News18 Hindi

[ad_1]

Kumbh 2021: मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में कई नागा साधुओं ने शाही स्नान किया. कुंभ में यह नागा साधुओं का दूसरा शाही स्नान था. अगला शाही स्नान अब बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा के दिन होगा. नागा साधुओं का शाही स्नान 27 अप्रैल तक चलेगा. कुंभ में नागा साधुओं के शाही स्नान का विशेष महत्व है. शाही स्नान के दिन अलग-अलग अखाड़े के नागा साधू अपने समूह के साथ नाचते-गाते और खुशियां मनाते हुए शाही स्नान के लिए गंगा जी जाते हैं. नागा साधू स्नान के लिए जाते वक्त काफी उल्लास से भरे रहते हैं. नागा साधुओं के स्नान के वक्त गंगा स्नान के लिए आम लोग नहीं जा सकते हैं. आइए जानते हैं शाही स्नान की सारी तारीखें…

हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान की तिथियां:

शाही स्नान – 16 फ़रवरी मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन है.

शाही स्नान- 11 मार्च, दिन गुरुवार, शिवरात्रि के दिन है.

शाही स्नान- 12 अप्रैल, दिन सोमवार, सोमवती अमावस्या के दिन है.

मुख्य शाही स्नान- 14 अप्रैल, दिन बुधवार, मेष संक्रांति के दिन है.

शाही स्नान- 27 अप्रैल, दिन मंगलवार, बैसाख पूर्णिमा के दिन.

कोरोना के कारण इस बार कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. आपको बता दें कि इस बार कुंभ मेला महज 48 दिनों का ही होगा. आमतौर पर इसे 120 दिनों के लिए मनाया जाता था. यह इस शताब्दी का दूसरा मेला होने वाला है. इसमें 13 अखाड़े के लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते है. इसमें कुंभ स्नान समेत अन्य धार्मिक कार्यों को किया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान गंगा में तीन डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और लोगों को मोक्ष की प्राप्‍ति होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *