उत्तराखंड

Jobs News: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का मौका, पुलिस में 1521 पदों पर भर्ती की कर लें तैयारी

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है. आने वाले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इस भर्ती की खास बात यह होगी कि पहली बार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस प्रक्रिया को अंजाम देगा. पुलिस मुख्यालय और आयोग के बीच औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि राज्य में डेढ़ हज़ार से ज़्यादा पदों पर नियुक्तियां हो सकें.

पुलिस हेडक्वार्टर सितंबर महीने में ही रिक्त 1521 पदों पर भर्ती के लिए सूचना उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है. अब आयोग भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड में पिछली पुलिस भर्ती 2016 में हुई थी. इस पूरी प्रक्रिया को लेकर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि अधिचयन भेजा जा चुका है और आने वाले 7 दिनों के भीतर इसमें आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी, जिसके बाद भर्तियां शुरू होंगी.

ये भी पढ़ें : दलित नेता यशपाल आर्य की ‘घर वापसी’ के मायने क्या हैं? कांग्रेस को क्या फायदा होगा?

uttarakhand news today, uttarakhand employment, sarkari naukri, government job, job vacancy, उत्तराखंड ताजा समाचार, उत्तराखंड रोजगार, सरकारी नौकरी

पुलिस मुख्यालय से भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : Devbhoomi Cyber Hackathon… हैकिंग-कोडिंग कर सकते हैं तो आपके लिए है उत्तराखंड का ये मेगा कॉम्पिटिशन

किस पोस्ट के कितने पद?

राज्य में कांस्टेबल भर्ती के तहत 785 पद जनपदीय पुलिस के, 291 पद पीएसी आईआरबी के और 291 पद फायरमैन के भरे जाने हैं. इनके अलावा 445 पदों पर महिलाओं की भर्ती होनी है. सभी को मिलाकर कुल 1521 सिपाही पदों पर भर्ती प्रक्रिया का काम शुरू होने वाला है. उत्तराखंड में बीते छह साल से पुलिस विभाग में सिपाहियों की भर्ती न होने के कारण राज्य के युवा इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *