उत्तराखंड

Indian Railway News: हरिद्वार कुंभ सहित इन राज्यों के लिए शुरू होंगी 6 और स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और टाइमटेबल

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने शुक्रवार को कई और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें अनाराक्षित और आरक्षित (Fully reserved) दोनों तरह की हैं. रेलवे ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें की संख्या बढ़ाती रहती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 6 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें, हरिद्वार सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र और पंजाब के कई शहरों से होकर गुजरेंगी.

इन राज्यों के लिए चलेंगी ये 6 स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार के हवाले से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे निम्न विशेष रेलगाड़ियां निम्नानुसार चलाएगी. आइए एक नजर डालते हैं इन ट्रेनों के टाइम-टेबल पर.

Haridwar Kumbh first Shahi Snaan today

कुंभ में स्‍नान के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

01. 02143/02144 लोकमान्य तिलक ट.-सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक ट. विशेष (साप्ताहिक) एक्सप्रेस
रेलगाड़ी: 02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.03.2021 से प्रत्येक रविवार को सुल्तानपुर से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.10 बजे सुल्तानपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.03.2021 से प्रत्येक मंगलवार को सुल्तानपुर से सुबह 04.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी नासिक रोड, मनमाड जं0, भुसावल जं, खंडवा जं0, भोपाल जं0, बीना जं0, झाँसी जं0, ओराई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ जं0, निहालगढ और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

02. 04525/04526 अम्बाला कैंट जं0-श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट जं0 दैनिक स्पेशल
04525 अम्बाला कैंट जं0- श्री गंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2021 से अम्बाला कैंट जं0 से सुबह 05.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.15 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04526 श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2021 से श्रीगंगानगर से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अम्बाला कैंट पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला सिटी, राजपुरा जं0, पटियाला, नाभा, धुरी जं0, बरनाला, तापा, समपुर फूल, बठिंडा कैंट, बठिंडा जं0, गिदड बाहा, मलौट एवं अबोहर स्टेशन पर दोनों दिशाओ में ठहरेगी.

03. 06001/06002 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल सुपर फास्ट साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी:

06001 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.04.2021 से तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी दिशा में 06002 हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.04.2021 से हज़रत निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 07.45 बजे तिरूवनंतपुरम सेंट्रल पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, कायमकुलम, आलप्पुषा, एरणाकुलम जं0, आलुवा, तृश्शूर, षोरणूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरू जं, उड्डपि, कारवार, मडगाँव, पेडणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलून, पनवेल, बसई रापेड, सूरत, बडोदरा जं, रतनाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर जं एवं मथुरा जं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04. 02191/02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.04.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से सांय 06.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे हरिद्वार पहुँचेगी . वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.04.2021 से 01.07.2021 तक प्रत्येक वीरवार को हरिद्वार से सांय 04.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी . यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, आलमबाग, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

05. 02215/02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी
02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला गरीबरथ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02215 दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरबीरथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सुबह 08.55 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी . मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, भरूच, बडोदरा, अहमदाबाद, गाँधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

06. 04505/04506 कालका-शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल
04505 कालका-शिमला रेल मोटर कार स्पेशल दिनांक 18.03.2021 से कालका से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 09.50 बजे शिमला पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04506 शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल दिनांक 18.03.2021 से शिमला से पूर्वाहन 11.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.30 बजे कालका पहुँचेगी. मार्ग में यह स्पेशल रेल कार बडोग स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *